देश में कोरोना वायरस से उपजे हालात को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई.अमित शाह (Amit shah) के नेतृत्व में हाई लेवल की मीटिंग हुई. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman), नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और राम विलास पासवान शामिल हुए.
इससे पहले आज ही अमित शाह एक और बैठक कर चुके हैं. इस बैठक में एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, डीजी आईसीएमआर बलराम भार्गव, डॉ. वीके पॉल और केंद्रीय गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आखिर क्यों पीएम मोदी का जताया आभार?
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली में कोरोना के मामलों की समीक्षा की. इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के हालात और कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर टेस्टिंग में कैसे कदम बढ़ाने हैं इस पर डॉक्टरों की टीम के साथ चर्चा की गई.
Source : News Nation Bureau