दिल्ली के हाईरिस्क जोन को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगाः अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के हाईरिस्क एरिया को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगाः अरविंद केजरीवाल

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के हाई रिस्क जोन वाले इलाकों को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा. वहीं कंटेनमेंट जोन पहले से ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम कल से इन क्षेत्रों में एक विशाल स्वच्छता अभियान शुरु करेंगे. देश में  कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तेजी से गहराता जा रहा है. आपको बता दें कि इसके पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के बढ़ते हुए कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की थी. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने तीन अहम बातें रखीं. उन्होंने कहा, 

1- लॉकडाउन (Lockdown) की अवधिक को कम से कम आगामी 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए.
2- यह केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, चूंकि अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो इसका उतना असर नहीं होगा जितना होना चाहिए.
3- अगर लॉकडाउन में किसी तरह की ढील भी दे दी जाए तो किसी भी सूरत में यातायात नहीं शुरू होने चाहिए. ना रेल, ना सड़क और ना हवाई यात्रा

यह भी पढ़ें-कोविड-19: भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप अमेरिका पहुंची

पिछले 24 घंटों में बढ़े 909 कोरोना के मरीज
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के केस लगातार बढ़ रही रहे हैं. कल से आज तक यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 मामले सामने आए हैं. वहीं 34 लोगों की मौत हुई है. जबकि 716 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी. लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि, आज तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं जबकि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 273 मौत दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें-जब अमेरिका और इटली में बिछ गईं थी लाशें, तब भारत ने COVID-19 का ऐसे किया मुकाबला 

29 मार्च को देश में कोविड-19 के महज 979 मामले थे
वहीं देश में कोविड-19 के 716 मरीज इस वायरस को शिकस्त देते हुए ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 29 मार्च तक 979 कोरोना के केस थे. अब ये बढ़कर 8356 हो चुके हैं. इनमें से 20 प्रतिशत केस को आईसीयू की जरूरत है. आज 1671 कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन और खास उपचार की जरूरत है. यह आंकड़ा दिखाने के लिए है कि सरकार कितनी मुस्तैदी से काम कर रही है.

arvind kejriwal Red Zone Orange Zone High Risk Zone
Advertisment
Advertisment
Advertisment