जम्मू-कश्मीर में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए

जम्मू-कश्मीर में अब तक 130,587 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 126,304 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,990 लोगों ने खतरनाक संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
jammu kashmir corona increase

जम्मू-कश्मीर में बढ़े कोरोना के मामले( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि लगातार जारी है. यहां मंगलवार को महामारी के बाद से एक ही दिन में सबसे अधिक 359 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 2,200 को पार कर गई है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 359 नए मामले सामने आने के अलावा संक्रमण की वजह से एक मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 93 जम्मू संभाग से और 266 कश्मीर संभाग से हैं, जबकि 175 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में अब तक 130,587 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 126,304 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,990 लोगों ने खतरनाक संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 2,293 है, जिनमें से 615 जम्मू संभाग से और 1,678 कश्मीर संभाग से हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है. दो गुना रफ्तार से केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को सक्रिय मामले बढ़कर 9195 हो गए. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पिछले एक सप्ताह में अब तक 28 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 1446 नए मरीज मिल चुके हैं. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. होली के त्योहार के मद्देनजर पिछले 24 घंटों में महज 64519 कोरोना सैम्पल की ही जांच हो सकी. पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक दिन पहले कोरोना से प्रदेश में पांच मौतें हुई थीं. मंगलवार को कुल 382 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं.

बीते 24 घंटों में लखनऊ में 446 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई और 120 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम रहा. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 39 नए केस मिले. कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत कोरोना से हुई. प्रयागराज में 36 नए मामले मिले जबकि वाराणसी में 28 नए कोरोना मरीजों की जानकारी मिली. प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 नए मरीज मिले हैं.

HIGHLIGHTS

  • केंद्र शासित प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले
  • 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के मामले
  • नए मामलों में 93 जम्मू संभाग से और 266 कश्मीर से
jammu-kashmir corona-virus Jammu and Kashmir corona Case नई दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले
Advertisment
Advertisment
Advertisment