Advertisment

देश में एक ही दिन में रिकॉर्ड करीब 33 हजार नए कोरोना मरीज मिले, 606 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस महामारी बहुत तेजी से फैलती जा रही है. दिनों दिन कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
coronavirus

देश में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 33 हजार नए कोरोना मरीज मिले, 606 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी बहुत तेजी से फैलती जा रही है. दिनों दिन कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी अब तक भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड करीब 33 हजार नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के नजदीक पहुंच गया है. जबकि 24 घंटे में 606 लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: MP: किसान दंपति से पुलिस की मारपीट पर बवाल, गुना के कलेक्टर और SP हटाए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 32,695 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 606 और मरीजों की मौत हो गई है. देश में अब इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 9,68,876 पहुंच गई है. जिनमें से 3,31,146 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24,915 मरीजों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला: CID ने 3 महीने बाद दाखिल की चार्जशीट

हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 6,12,815 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोगियों के बीच रिकवरी दर बढ़कर 63.24 फीसदी हो गई है. वहीं रिकवरी दर और मृत्यु दर का अनुपात अब क्रमश: 96.09 फीसदी और 3.91 फीसदी है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus India Covid 19
Advertisment
Advertisment