Advertisment

भारत में कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले करीब 50 हजार मरीज

शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों की संख्या 49 हजार को पार कर गई. यह एक दिन में भारत में पीड़ित लोगों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona virus

भारत में एक ही दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49310 मरीज मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में यह घातक वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों की संख्या 49 हजार को पार कर गई. यह एक दिन में भारत में पीड़ित लोगों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जबकि पिछले 24 घंटे में 740 मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या 30 हजार से अधिक हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना से तो अभी निपट ही नहीं पाए, अब एक और नई जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 49,310 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12,87,945 पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में 740 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है. जिसे मिलाकर भारत में मरने वालों की संख्या 30,601 पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: 26 प्रतिशत लोगों में दिख रहे हैं यह सामान्य से लक्षण

देश में कुल 12,87,945 मरीजों में से अभी 4,40,135 एक्टिव मामले हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 8,17,209 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, 23 जुलाई तक देशभर में कोरोना वायरस के 1,54,28,170 सेंपल टेस्ट किए गए हैं. जिनमें से 3,52,801 सेंपलों की जांच गुरुवार को की गई.

covid-19 corona-virus
Advertisment
Advertisment