हिमाचल प्रेदश विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 23 सितम्बर तक चलेगा। राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से आचार संहिता लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात
कर सकते हैं। जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूचि जारी की जा सकती है।
कांग्रेस एक बार फिर वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में चुनाव में उतरी है। राहुल गांधी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी एक बार फिर वीरभद्र सिंह संभालेंगे।
इसे भी पढ़ेंः हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, मंत्री अनिल शर्मा BJP में शामिल
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह शनिवार तक जारी हो सकती है। राज्य में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होने हैं।
बीजेपी ने राज्य में होने वाले इस चुनाव के लिए 50+ का नारा दिया है। वहीं धूमल ने कहा है कि इस बार हम विधानसभा में 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau