भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए हैं।
पार्टी ने इस सूची में पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी शामिल है।
बता दें कि राज्य में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है इसके बाद चुनाव के रिजल्ट 18 दिसंबर को आएंगे।
और पढ़ें: मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कर्ज से परेशान किसान ने किया आत्मदाह
गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनावों के लिए 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और सतपाल सत्ती को भी मैदान में उतारा गया है। यह लिस्ट बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति ने जारी की थी।
बता दें कि इन चुनावों से संबंधित निर्णय लेने के लिए कुछ दिनों पहले ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी कार्यालय में अहम बैठक की थी।
और पढ़ें: विपक्ष पर PM का पलटवार- कहा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का हक नहीं
Source : News Nation Bureau