हिमाचल प्रदेश में 74 प्रतिशत वोटिंग के साथ अटकलें तेज हो चुकी है कि राज्य की गद्दी पर कौन विराजमान होगा? कांग्रेस-बीजेपी के अपने-अपने दावे हैं और जीत का भरोसा है।
सत्ता की आस संजोये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी।
वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि वह 1993 के बाद बने ट्रेंड को तोड़ेगी और लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। राज्य में 93 के बाद से अभी तक हर चुनाव में सरकारों के बदल जाने की परंपरा रही है। फिलहाल हिमाचल में कांग्रेस का कब्जा है।
बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश के लोग कह रहे हैं, 'बीजेपी 60 में बाकी सब 8 में' इसका मतलब है कि कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी।''
हिमाचल चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस वापसी करेगी। 83 वर्षीय सिंह ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि इस चुनाव में भी हमें ही बहुमत मिलेगा और एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।'
और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने डाला वोट
Source : News Nation Bureau