पीएम मोदी बोले, हिमाचल प्रदेश को माफियाओं जैसे राक्षसों से छुटकारे की जरूरत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनावी अभियान जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा के शाहपुर के रैत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएम मोदी बोले, हिमाचल प्रदेश को माफियाओं जैसे राक्षसों से छुटकारे की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनावी अभियान जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा के शाहपुर के रैत में जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह की सरकार पर जमकर बरसे। 

पीएम मोदी ने कहा, 'वीरभद्र जी भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं और वो अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार कम करने की बात करते हैं।' उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिमाचल को लूटा है उनकों अब विदा करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पांच राक्षसों से मुक्ति की जरूरत है। वो हैं खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य को लूटने वालों को 9 तारीख को बटन दबाकर जवाब दें। 

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को भी आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा, 'क्या कांग्रेस को वीरों की शहादत का अपमान करने का हक है? उनके एक नेता ने कश्मीर की आजादी की बात की है।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को हमारे देश के जवानों की शाहदत का मजाक उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है।'

मोदी ने कहा कि नेहरु जनसंघ को जड़ से उखाड़ फेकनें की बात करते थे, हम उस सड़ी हुई सोच से देश को मुक्त कराने के लिए देश में जनजागरण कर रहें है।

और पढ़ें: चिदंबरम का मोदी पर हमला, कहा- पीएम 'भूत की कल्पना कर उस पर हमला कर रहे हैं'

मोदी ने कहा, 'इतनी बड़ी संख्या में हिमाचल के लोग कमल खिलाने का संकल्प लेकर आयें है, मैं सर झुकाकर आप सभी को नमन करता हूं।' 

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधनसभा का चुनाव 9 नवम्बर को होना है। मतों की गणना 18 दिसम्बर को की जाएगी।

Live Updates:-

उनके एक नेता ने कश्मीर की आजादी की बात की है: पीएम मोदी

# क्या कांग्रेस को वीरों की शहादत का अपमान करने का हक है? : पीएम मोदी

हिमाचल को खनन माफिया से बचाना है

# कांग्रेस ने देवभूमि का हाल बिगाड़ा

# 9 तारीख को बटन दबाकर लूटने वालों को जवाब दें

# जनता के पास बटन दबाकर सल्तनत को घर भेजने की ताकत

# कांग्रेस भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की बात करती है

# हिमाचल को लूटने वालों को भगाना है

# हिमाचल के सीएम पर भ्रष्टाचार का केस

# कमल खिलाने संकल्प लेकर आए हैं लोग

आपको बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। वह दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

और पढ़ें: अमित शाह बोले, राहुल दीवार पर लिखते रहे जाएंगे और बीजेपी सत्ता में आ जाएगी

सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी राज्य में दोबारा से बहुमत में आती है तो सिंह सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

और पढ़ें: क्या बीजेपी परंपरा तोड़ मुस्लिमों को देगी टिकट?

HIGHLIGHTS

  • कांगड़ा में बोले पीएम मोदी, जिन लोगों ने हिमाचल को लूटा उनकों अब विदा करने का समय आ गया है
  • पीएम बोले- खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया से हिमाचल को मुक्ति की जरूरत

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP Himachal Pradesh election Kangra
Advertisment
Advertisment
Advertisment