महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर एक बार फिर कथित हिंदुवादी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उनकी हत्या का जश्न मनाया और हत्यारे नाथूराम गोड्से की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव शकुन पांडे ने गांधी के पुतले पर गोली चलाई और मूर्ति से खून बहते हुए भी दिखाया गया. साथ ही संगठन ने गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से की प्रतिमा पर माला पहनाकर जश्न मनाया. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदू महासभा महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मनाते आयी है. लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है जब उनकी प्रतिमा के साथ इस तरह का कृत्य किया गया हो. साल 2017 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में नाथूराम गोड्से की प्रतिमा स्थापित की थी लेकिन बाद में पुलिस ने उसे हटा दिया था.
हिंदू महासभा आमतौर पर 30 जनवरी को शहीद दिवस के बदले 'शौर्य दिवस' के रूप में मनाता रहा है. इस घटना पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या की थी. इससे पहले दिन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी सहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं.'
और पढ़ें : मिशन यूपी पर अमित शाह ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- गठबंधन की सरकार में हर हफ्ते 6 प्रधानमंत्री होंगे
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'हम महात्मा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर चलने और उन मूल्यों का पालन करने की प्रतिबद्धिता को दोहराते हैं, जिनके लिए वह खड़े हुए.'
गांधी के एक कथन को साझा करते हुए राहुल ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता को श्रद्धांजलि दी. राहुल ने ट्वीट किया, 'किसी देश की महानता और उसकी प्रगति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके कमजोर सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.'
Source : News Nation Bureau