इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के निष्कासित नेता और हिसार से मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को हरियाणा के जींद कस्बे में एक रैली के दौरान जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की घोषणा की. दुष्यंत इनेलो के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला के पोते हैं. ओम प्रकाश चौटाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. नई पार्टी का प्रमुख कौन होगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है. दुष्यंत इनेलो के टिकट पर हिसार संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे, लेकिन दो नवंबर को उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
और पढ़ें: राम मंदिर को लेकररामलीला मैदान में जुटा विश्व हिंदू परिषद, 'भैयाजी' जोशी ने सरकार पर साधा निशाना
जींद में रैली को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि उनकी लड़ाई सिद्धांतों पर है और नई पार्टी हरियाणा के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगी. रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. नई पार्टी का गठन ऐसे वक्त में हुआ है, जब लोकसभा चुनाव में महज तीन-चार महीने का समय बचा है और हरियाणा में अगले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. नई पार्टी ने इनेलो और चौटाला परिवार में विभाजन की दीवार खड़ी कर दी है.
Source : IANS