लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने ऐसी गुगली फेंकी है, जिसमें पूरा विपक्ष फंस गया है. विधानसभा चुनाव के बाद से विपक्ष सरकार पर हावी दिख रहा था, लेकिन सवर्णों को आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी देकर सरकार ने गेंद विपक्ष के पाले में डाल दी है. चुनाव को देखते हुए लगता नहीं कि कोई दल इस बिल का विरोध करने का जोखिम उठा पाएगा. हालांकि लालू प्रसाद यादव की पार्टी इस प्रस्ताव का विरोध कर रही है. सरकार इस फैसले का लाभ न ले पाए, इसके लिए विपक्षी पार्टियां इस बिल को संसद की स्थायी कमेटी को भेजने की मांग कर सकती हैं. जाहिर सी बात है कि सरकार इस पर राजी नहीं होगी. www.newsstate.com पर लें लोकसभा में दिन भर का अपडेट...
Source : News Nation Bureau