हिज्बुल का कट्टर सदस्य गुड़ना दबोचा गया, युवाओं को आतंकी समूह से जोड़ता था

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गोपनीय जानकारी मिलने पर तौसीफ अहमद गुड़ना उर्फ अबू बकर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हिज्बुल का कट्टर सदस्य गुड़ना दबोचा गया, युवाओं को आतंकी समूह से जोड़ता था

हिज्बुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष सदस्य गिरफ्तार

Advertisment

हिज्बुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उक्त सदस्य युवाओं को आतंकी समूह से जोड़ने का काम करता था और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद को फिर से पैर जमाने में मदद देता था।पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गोपनीय जानकारी मिलने पर तौसीफ अहमद गुड़ना उर्फ अबू बकर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

दो महीने पहले पुलिस ने उस संगठन का पर्दाफाश किया था जो जिले में आतंकवाद के पैर जमाने और ग्रेनेड हमले की साजिश रच रहा था।

एक जुलाई को हिज्बुल के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था, उनसे पूछताछ में गुड़ना का नाम सामने आया था। 

प्रवक्ता ने बताया कि गुड़ना की गिरफ्तारी के साथ ही 'आतंकी गतिविधियों के घटने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में कमी आने की संभावना है।'

और पढ़ें- जवाहर लाल नेहरू के डेंटिस्ट के बेटे आरिफ़ अलवी बने पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति

गुड़ना हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर का करीबी सहयोगी भी है। 

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Jammu and Kashmir Police Hizbul Mujahideen Kishtwar district Hizbul Member Touseef Ahmad Gudna Hizbul Member Abu Bakar Hizbul Mujahideen Hardcore Motivator
Advertisment
Advertisment
Advertisment