हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद ने सोमवार को यहां एक अदालत में जमानत याचिका दायर की। शाहिद को छह साल पुराने आतंकी वित्त पोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
जिला न्यायाधीश पूनम बंबा ने बंद कमरे की सुनवाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से उसकी जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए कहा है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 दिसंबर तय की है।
अदालत ने साथ ही उसकी न्यायिक हिरासत को 22 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
शाहिद (42) जम्मू-कश्मीर सरकार का एक कर्मचारी है। उसे 24 अक्टूबर को एनआईए मुख्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसी दौरान गिरफ्तार किया गया था।
और पढ़ें: आतंक की आहट पर केरल पुलिस की पैनी नजर, सोशल मीडिया की होगी निगरानी
एनआईए का आरोप है कि शाहिद ने अपने पिता सलाहुद्दीन के निर्देश पर एजाज भट्ट से राशि ली थी। एजाज भट्ट श्रीनगर का निवासी है, जो अब सऊदी अरब में रहता है और हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी है। सलाहुद्दीन फरार चल रहा है।
एनआईए ने कहा कि शाहिद व भट एक दूसरे से टेलीफोन से संपर्क में थे, जिसके जरिए वे पैसे के स्थानांतरण कोड को प्राप्त करते थे। इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण में होना था।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हदिया को कॉलेज लौटने का दिया निर्देश, जनवरी में होगी अगली सुनवाई
HIGHLIGHTS
- 24 अक्टूबर को एनआईए मुख्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसी दौरान गिरफ्तार किया गया था
- एनआईए का आरोप है कि शाहिद ने अपने पिता सलाहुद्दीन के निर्देश पर एजाज भट्ट से राशि ली थी
Source : IANS