तेज बहादुर की शिकायत के बाद एक्शन में गृहमंत्री राजनाथ, बोले- खाने को लेकर किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं

अर्ध सैनिक बलों में लगातार आ रहे खराब खाने की शिकायत के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तेज बहादुर की शिकायत के बाद एक्शन में गृहमंत्री राजनाथ, बोले- खाने को लेकर किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

अर्ध सैनिक बलों में लगातार आ रहे खराब खाने की शिकायत के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जवानों के खाने और पहनने को लेकर किसी किस्म की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सातों अर्धसैनिक बलों के डीजी और आईजी के साथ जवानों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश जारी किया कि किसी भी जवान को खाने की क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।

बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ,गृह सचिव राजीव महर्षि, के अलावा सभी अर्धसैनिक बलों के DG और IG शामिल हुए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री ने जवानों को मिलने वाली वर्दी की खरीद फरोख़्त प्रक्रिया की जानकारी भी बैठक में ली। गृह मंत्रालय ने इस मामले में मिली और दूसरी शिकायतों पर भी गौर किया।

तेज बहादुर प्रकरण के बाद गृह मंत्रालय में जवानो की सुविधाओं को लेकर कई बार बैठकें हो चुकी हैं।

आपको बता दें की 2 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम के पल्‍लीपुरम में तैनात सीआरपीएफ से करीब 400 जवान फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार हो गए थे। पुलिस ने बताया था कि भोजन के बाद जवानों को उलटी और दस्त होने लगे।

और पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले, भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

इससे पहले तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर खराब काने की शिकायत की थी।

तेज बहादुर ने जनवरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने बीएसएफ जवानों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की शिकायत करते हुए 'कुछ अधिकारियों' पर भोजन सामग्री बेचने का आरोप भी लगाया था। हालांकि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया था।

आईपीएल से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • खराब खाने की शिकायत को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक 
  • राजनाथ सिंह ने कहा, जवानों के खाने और पहनने को लेकर कोताही बर्दास्त नहीं
  • पिछले दिनों मछली खाने से बीमार हो गये थे सीआरपीएफ के 400 जवान

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh BSF Tej bahadur
Advertisment
Advertisment
Advertisment