गृहमंत्री अमित शाह ने इन राज्यों के सीएम के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर जारी है चर्चा

इस बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन स्वास्थ्य सचिव, सहित गृह मंत्रालय के दूसरी अधिकारी शामिल हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
amit shah meeting

अमित शाह ( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

पूरी दुनिया को चीन से निकले कोरोनावायरस (Corona Virus) ने घुटनों पर ला दिया है, भारत भी अब कोविड -19 (COVID-19) अब अपना शिकंजा बुरी तरह से कसता ही जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में एक बैठक जारी है. इस बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन स्वास्थ्य सचिव, सहित गृह मंत्रालय के दूसरी अधिकारी शामिल हैं.

गृहमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच जारी यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्यों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर समन्वय स्थापित करने के उपायों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत होगी.

यह भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर में जारी इस बैठक के दौरान देश में अनलॉक टू (Unlock 2) शुरू होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से और ज्यादा बेहतर बनाने के तौर-तरीकों पर भी बातचीत जारी है. इसके साथ ही साथ देश भर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन कराए जाने के तरीकों पर भी चर्चा की जा रही है. आपको बता दें देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 लाख से ऊपर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-हांगकांग की नेता ने नए सुरक्षा कानून का पुरजोर समर्थन किया, अमेरिका ने की निंदा

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ज्यादा सक्रिय हो गए हैं वो कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उपायों के बारे में रोज बैठक कर रहे हैं. इसके पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन (Health Minister Dr Harshvardhan) के साथ एक बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा और गृहसचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे. इस बैठक में कोविड -19 (COVID-19) से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा की गई थी. गृहमंत्री इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और वैक्सीन बनाने की मौजूदा स्थितियों के बारे में अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन के साथ चर्चा की थी. 

UP CM Yogi Adityanath covid-19 corona-virus delhi cm arvind kejriwal Home Minister Amit Shah Haryana CM Manohar Lal Khattar
Advertisment
Advertisment
Advertisment