Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले डेढ महीने से भी ज्यादा समय में भड़की जातीय हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में हालात रोजाना बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मणिपुर के हालात पर अमित शाह की अध्यक्षता में संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा और CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि मणिपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. यहां गुस्साई भीड़ ने राज्य सरकार में मंत्री एल सुसींद्रो के इंफाल स्थित घर में आग लगा दी है. पुलिस के अनुसार उग्र भीड़ इंफाल पूर्वी जिले के चिनगारेल में उपभोक्ता एवं खाद्द मामलों के मंत्री सुसींद्रो के आवास पर पहुंची और यहां जमकर तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर किया.
इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. आपको बता दें कि मणिपुर में उग्र भीड़ सरकारी संपत्तियों और सरकार में शामिल नेताओं के घरों को नुकसान पहुंचा रही है. इससे पहले भीड़ ने 14 जून को राज्य की महिला मंत्री नेमचा किपगेन के घर को निशाना बनाया था. जबकि अगले ही दिन 15 जून को केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हमला किया था और उसके जलाने का प्रयास किया था.
Source : News Nation Bureau