केंद्र की मोदी सरकार तीसरी बार बहुमत में आने के बाद देश के कई राज्यों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. इनमें हिंसा और आतंकवाद से ग्रस्त राज्य शामिल हैं. कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें घाटी की सुरक्षा की समीक्षा की गई. इसके बाद आज यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर की सुरक्षा को लेकर बैठक की. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ मणिपुर के डीजीपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: State Election Incharge: शिवराज को झारखंड, भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र.. जानें BJP के 4 राज्यों के प्रभारी
ये अधिकारी हुए बैठक में शामिल
बता दें कि राजधानी दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख (नामित) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जीओसी थ्री कोर एचएस साही, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और असम राइफल्स के डीजी प्रदीप चंद्रन नायर शामिल हुए.
Union Home Minister Amit Shah chairs a high-level meeting to review security situation in Manipur.
Union Home Secretary Ajay Bhalla, Intelligence Bureau Chief Tapan Deka, Army Chief General Manoj Pande, Army Chief (Designate) Lt General Upendra Dwivedi, GoC Three Core HS Sahi,… https://t.co/WR75ThXkz6
— ANI (@ANI) June 17, 2024
राज्यों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सख्त
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार हिंसा प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति को लेकर काफी सख्त है. इसमें मणिपुर का नाम भी शामिल है. क्योंकि पूर्वोत्तर के इस राज्य में पिछले साल मैतई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई थी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग बेघर हो गए थे. अब मोदी सरकार इसे लेकर किसी भी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहती, इसलिए समय रहते राज्य की सुरक्षा को सख्त करने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि हिंसा ग्रस्त मणिपुर पिछले 10 दिनों से कई बार हिंसक घटनाओं का गवाह बना है.
ये भी पढ़ें: शाम 5 बजे कांग्रेस की बड़ी बैठक, खड़गे- सोनिया गांधी भी होंगे शामिल, राहुल की संसदीय सीट को लेकर हो सकता है फैसला
सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर हुआ था हमला
बता दें कि 10 जून को ही कांगपोकपी जिले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था. जिसमें एक जवान के घायल हो गया था. सीएम एन बीरेन सिंह पर ये हमला उस वक्त हुआ था जब वे अपने काफिला के साथ हिंसा प्रभावित जिरीबाम इलाके की ओर जा रहे थे. हालांकि सीएम के काफिले पर हमले के बाद मणिपुर पुलिस ने कार्रवाई की और इंफाल-जिरीबाम सड़क के किनारे स्थित सिनाम गांव में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के कब्जे वाले चार बंकरों को ध्वस्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है रेलवे का कवच सिस्टम, जिसके होने से टल सकता था कंचनजंघा ट्रेन हादसा! जानिए कैसे करता है काम
HIGHLIGHTS
- मणिपुर की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय में हुई बैठक
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक की अध्यक्षता
- सेना प्रमुख, मणिपुर के डीजीपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
Source : News Nation Bureau