केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनने पर जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व में सेना के तीनों अंग राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे. शाह ने ट्वीट की एक श्रृंखला में यह बातें कहीं. उन्होंने इस अवसर को भारत के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और लंबे अरसे से की जा रही मांग को पूरा कर दिया और भारत को पहला सीडीएस मिल गया.
मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले के प्राचीर से कहा था कि देश को जल्द ही सीडीएस मिलेगा. अमित शाह ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि यह फैसला दुनिया के शीर्ष रक्षा बलों में शामिल होने के भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा.'
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर, किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त करेंगे जारी
A momentous and historic day for India as PM @narendramodi ji fulfils yet another long pending demand and India gets its First Chief of Defence Staff. I am confident that this decision will further strengthen India’s resolve to be among the best defence forces in the world.
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2020
I congratulate General Bipin Rawat, on taking charge as India’s first Chief of Defence Staff. I am sure under his leadership all the three forces will collectively work as a team and leave no stone unturned in securing our nation against all odds.
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2020
The Chief of Defence Staff will not only further Modi government’s efforts towards ensuring welfare of personnel of all the three wings of Indian Armed Forces, modernise our military and fulfil aspirations of a #NewIndia.
— Amit Shah (@AmitShah) January 1, 2020
उन्होंने कहा, 'मैं जनरल बिपिन रावत को भारत के पहले सीडीएस का पद्भार संभालने पर बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में तीनों सेनाएं एक टीम की तरह सामूहिक रूप से कार्य करेंगी और हमारे देश को हर मुश्किलों में सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.'
गृह मंत्री ने कहा, 'सीडीएस सेना के तीनों अंगों के कर्मियों का कल्याण सुनिश्चित करने के मोदी सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे, सेना का आधुनिकीकरण करेंगे और एक नए इंडिया की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.'
यह भी पढ़ें: नए साल पर लोगों मिलने वाला है ये बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बुधवार को ट्वीट कर देश का पहला सीडीएस बनने पर जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की.
बुधवार को सेना प्रमुख के पद का कार्यकाल पूरा करने के बाद जनरल रावत ने सीडीएस का कार्यभार संभाल लिया और उम्मीद जताई कि उन्हें दिया गया मैंडेट सेना की तीनों सेवाओं, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना व भारतीय वायुसेना में नजदीकी लाएगा.