भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा कि अरुण जेटली के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने इसे व्यक्तिगत नुकसान बताया, कहा कि जेटली के निधन से हमने एक वरिष्ठ नेता नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य खो दिया है. अरुण जेटली पार्टी नेता ही नहीं बल्कि परिवार के एक बड़े सदस्य के रूप में थे, जो हमेशा पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन करते रहते थे.
यह भी पढ़ें ः बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली के निधन पर देश में शोक की लहर, ट्विटर पर जानें किसने क्या कहा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अब नहीं रहे. अरुण जेटली ने 66 साल की उम्र में एम्स में आखिरी सांस ली. अरुण जेटली को सांस में तकलीफ के चलते नौ अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था. उन्हें देखने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे थे. 28 दिसंबर 1952 में जन्मे अरुण जेटली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासन में कई बड़े पद पर आसीन थे.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली वित्त मंत्री के पद पर थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो