पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता को सलाम किया. गृहमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है.
अमित शाह ने कहा, 'लद्दाख की गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है जिन्होंने भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. उनकी बहादुरी उनकी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'
अमित शाह ने आगे कहा कि मैं ऐसे परिवारों के सामने सिर झुकाता हूं जिन्होंने ऐसे महान नायकों से भारतीय सेना को धन्य किया है. भारत हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी रहेगा.
और पढ़ें: दिग्विजय ने CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
अमित शाह ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. संपूर्ण राष्ट्र और मोदी सरकार चीन-भारत सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ दुख की इस घड़ी में मजबूती से खड़े हैं.
Source : News Nation Bureau