बीते दिनों विपक्ष ने अडाणी मामले में भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए. इस मामले में पहली बार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार में पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इस पर किसी तरह का बयान देना सही नहीं होगा, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. मगर इतना जरूर कहूंगा कि इसमें भाजपा के लिए छिपाने जैसी कोई बात नहीं है. न ही पार्टी को डरने की जरूरत है. गौरतलब है कि हिंडनबर्ग-अडाणी विवाद को लेकर पहली बार अमित शाह ने बयान दिया है.
हिंडनबर्ग-अडाणी विवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस पर कोई कमेंट करना सही नहीं होगा. इसका कारण है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. मगर इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इसमें भाजपा के लिए छिपाने जैसी कुछ भी है. इसके साथ न डरने की जरूरत है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने भाजपा पर हमला बोला है. उसने भाजपा पर अडाणी के बचाव में कार्य करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर संसद से सड़क तक पार्टी कार्यकता प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine day 2023: गूगल ने डूडल्स के माध्यम से दिया ये संदेश, बताया खास पर्व
विपक्ष केवल शोर मचाता है
केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों का उपयोग विपक्ष के खिलाफ हो रहा है. इन आरोपों को लेकर अमित शाह बोले- विपक्ष कोर्ट क्यों नहीं जाता? जब पेगासस का मामला सामने आया तो मैंने कहा था कि सबूत के साथ अदालत जाएं, मगर उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. विपक्ष 2002 से पीएम मोदी के पीछे पड़ा है. कई साजिशों के बावजूद सच ही सामने आता है. हर बार पीएम मोदी और मजबूत बनकर उभरे हैं.
भाजपा को जनता का पूरा समर्थन
अमित शाह बोले, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का कोई मुकाबल नहीं है. पीएम मोदी को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है. देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. अभी तक लोकसभा में जनता के सामने मुख्य विपक्षी पार्टी को लेकर कुछ भी तय नहीं है.
PFI पर बैन लगाया
PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता को बढ़ाने में लगा हुआ था. एक तरह से आतंकवादी तैयार करने काम हो रहा था. इस पर बैन लगा दिया गया. बिहार और झारखंड में नक्सलवादी उग्रवाद लगभग खत्म हो चुका है. मुझे यह पूरा भरोसा है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ समय बाद शांति बहाल हो जाएगी. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े आंकड़े बेहतर स्थिति में हैं. 1950 से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना हमारे एजेंडे में तय था. अब जम्मू-कश्मीर विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. आतंकी हमले कम हो चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- अमित शाह बोले- विपक्ष कोर्ट क्यों नहीं जाता?
- भारतीय जनता पार्टी का कोई मुकाबल नहीं
- विपक्ष 2002 से पीएम मोदी के पीछे पड़ा है