गृहमंत्री अमित शाह का देश विरोधी ताकतों को जवाब, कहा- विकास के लिए भारत एक है और साथ है

गृहमंत्री अमित शाह का देश विरोधी ताकतों को जवाब, कोई प्रोपेगैंडा भारत की एकता को डिगा नहीं सकता

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Amit Shah

अमित शाह( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी प्रचार भारत की एकता को डिगा नहीं सकता है. कोई भी प्रचार भारत को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है. प्रोपेगेंडा केवल 'प्रगति' ही भारत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकता है. भारत प्रगति के लिए एकजुट है और एकजुट रहेंगे. विदेशों में भारत की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अब इसे लेकर देश एकजुट हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अब अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज भी उतर आई हैं. अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना सहित कई सेलेब्रिटीज के किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किए हैं. इस पर विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है.

यह भी पढ़ें : BJP का पलटवार, संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी ने लोगों को ऐसे भड़काने की कोशिश की

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में कुछ भी बोलने से पहले तथ्यों की जांच की जानी चाहिए. मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्‍ली की सीमाओं पर पिछले करीब ढाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले. कुछ विपक्षी दल भी किसानों के समर्थन में उतर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : जींद 'महापंचायत' ने कृषि कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव किया पारित

वहीं, अब उनके इस आंदोलन को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी समर्थन मिलने लगा है. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करके इन चर्चाओं को और बढ़ा दिया है. वहीं अब विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में अपना बयान जारी किया है. इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा है, 'सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स से लुभाने का तरीका, खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा किया गया हो तो यह न तो सटीक है और न ही जिम्मेदाराना है.' विदेश मंत्रालय का यह जवाब तक आया है जब पॉप सिंगर रिहाना, क्‍लाइमेट एक्टिविस्‍ट ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस की रिश्‍तेदार मीना हैरिस ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्या कोर्ट ने राहुल गांधी को हाजिर होने के लिए जारी किया नोटिस

इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी मोर्चे पर लगातार नए मुकाम हासिल कर रहा है. हमारे किसानों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. जो लोग किसानों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखा रहे हैं मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि पहले नए कृषि कानूनों को अच्छे से पढ़ें.

Source : News Nation Bureau

amit shah Home Minister Amit Shah Union Home Minister Amit Shah अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृहमंत्री अमित शाह India together IndiaAgainst Propaganda
Advertisment
Advertisment
Advertisment