जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों से कहा है कि वह कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
बुधवार को राजस्थान के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीर के छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें 6 कश्मीरी छात्र घायल हो गये थे।
जिसके बाद राजनाथ सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'राज्यों को कहा है कि कोई भी कस्मीरी बच्चों के साथ कहीं बदसलूकी करता है उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
उन्होंने कहा कि सभी राज्यों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
गृहमंत्री ने कहा, 'कश्मीर के युवा भारत के विकास में योगदान दे रहे हैं। जो उनको निशाना बना रहे हैं उनके खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी।'
Rajyon ko kaha hai ki koi bhi Kashmiri bacchon ke saath kahin badsalooqi karta hai uspe kadi karyavahi ki jaaye: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/QDp06DGmwG
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
The Kashmiri youth also contribute in the progress of India. Action should be taken by the states against those who target them.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 21, 2017
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने गुरुवार को कहा, 'बुधवार की शाम 6.0 बजे गंगरार कस्बे के नजदीक कम से कम नौ कश्मीरी विद्यार्थियों की लाठी और बैट से पिटाई की गई। स्थानीय लोगों को जब पता चला कि हम कश्मीरी हैं तो उन्होंने हमें निशाना बनाया। कम से कम छह विद्यार्थी हमले में घायल हुए हैं।'
वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में कश्मीर के लोगों को बाहर जाने के लिए होर्डिंग लगाए गये हैं। होर्डिंग पर लिखा है 'कश्मी उत्तर प्रदेश छोड़ो, वर्ना....'
Hoarding put up in Meerut asking Kashmiris to leave Uttar Pradesh pic.twitter.com/mbTz0eYV9I
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2017
आपको बता दें की कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद तनाव है। पिछले कुछ दिनों से हालात और भी ज्यादा खराब है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा कर चुके हैं।
और पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते
पिछले दिनों कश्मीर में सेना और स्थानीय लोगों के कई वीडियो सामने आये हैं। एक वीडियो में स्थानीय लोग सुरक्षाबलों से बदसलूकी कर रहे है। इस वीडियो को लेकर देशभर में लोगों में गुस्सा है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- राजनाथ सिंह ने राज्यों को दिया आदेश, कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
- बुधवार को राजस्थान के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीर के छात्रों के साथ मारपीट की गई थी
- कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से है तनाव, देशभर में कश्मीर को लेकर गुस्सा
Source : News Nation Bureau