Advertisment

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में करेंगे सौगातों की बौछार

गृहमंत्री अमौसी एयरपोर्ट पर आज नई फ्लाइट की भी देंगे सौगात

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में करेंगे सौगातों की बौछार

राजनाथ सिंह

Advertisment

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में आज लोगों को ढेरों सौगात देने वाले हैं. गृहमंत्री आज तीन नए विद्युत उपकेंद्रों की आधारशिला रखेंगे. इसके लिए 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं हुसैनगंज में विद्युत सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. चौक और नादानमहल रोड पर दो पार्किंग का भी लोकार्पण करेंगे. अवध चौराहे पर 270 करोड़ की सीवर परियोजना की बुनियाद रखेंगे.

गृहमंत्री के कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहेंगीं.

गृहमंत्री अमौसी एयरपोर्ट पर आज नई फ्लाइट की भी सौगात देंगे. एयर इंडिया की फ्लाइट लखनऊ-नजफ (इराक) वाया दिल्ली के लिए नई उड़ान भरेगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. शिया समुदाय की विशेष मांग पर नई फ्लाइट की सौगात दी गई है. बता दें कि सप्ताह में 2 दिन लखनऊ से इराक के नजफ़ के बीच उड़ान भरी जाएगी. लखनऊ से नजफ़ साढ़े पांच घंटे में यात्रा पूरा होगा. लखनऊ से सुबह साढ़े 11 बजे नजफ़ के लिए उड़ान भरेगी.

Source : News Nation Bureau

Lucknow rajnath-singh home-minister लखनऊ Air India राजनाथ सिंह Iraq गृह मंत्री new flight luknow to najaf संसदीय क्षेत्र लखनऊ
Advertisment
Advertisment
Advertisment