जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है।
हाल ही में गृह मंत्री चार दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ कई दौर की बैठक कर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।
मंगलवार सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) कैंप पर मंगलवार तड़के आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।
आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन को निशाना बनाकर हमला किया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हमले में दो से तीन आतंकी शामिल हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
और पढ़ें: श्रीनगर में BSF कैंप पर आत्मघाती हमला, 1 आतंकी ढेर, 3 जवान घायल
HIGHLIGHTS
- श्रीनगर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है
- गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है
Source : News Nation Bureau