मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर देश में पहले के मुकाबले हालात बेहतर हुए हैं। सिंह ने कहा कि जहां कश्मीर में हालात पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं वहीं सरकार नक्सल समस्या को नियंत्रित करने में सफल रही है।
गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने नई रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में नक्सली हिंसा में 25 फीसदी से अधिक की कमी आई है और नक्सल प्रभावित इलाकों में 307 नए पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं।'
सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत में आईएस को पैर जमाने नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'पिछले तीन सालों में देश में 90 से ज्यादा आईएस समर्थक पकड़े गए हैं।'
राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ के मामले घटे
उन्होंने कहा कि जहां तक एक्स्ट्रीमिज्म का सवाल है, एलडब्ल्यूई के खतरे को खत्म करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। वहीं गृह मंत्री ने 2016 में हुई दो आतंकी घटनाओं (एक पठानकोट में, दूसरी- गुरदासपुर में) का जिक्र करते हुए कहा कि देश के हालात नियंत्रण में है। ।
Watch Live : Press Conf by HM @rajnathsingh on #KeyInitiatives during #3YearsOfModiGovt
https://t.co/k9bqOWoHjg— PIB India (@PIB_India) June 3, 2017
राजनाथ सिंह ने देश के आंतरिक हालात को सुधारे जाने का दावा किया। हालांकि पिछले तीन सालों के दौरान कश्मीर में हिंसा और आतंकी घटनाओं के साथ नक्सली हमले में बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे।
वहीं कश्मीर में हिंसा के कारण स्थिति विस्फोटक बनी हुई है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, एक की मौत
जानिए 10 ख़ास बातें
1. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से आतंकी गतिविधि में 45 फीसदी की कमी आयी है।
2. अब तक हिजबुल के पांच आतंकियों को फांसी की सजा दी गई है।
3. वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढाचे के विकास पर जोर दिया गया है।
4. 2014 से लेकर 2017 के बीच भारतीय सेना ने करीब 368 आतंकियों को मार गिराया है।
The security situation in Jammu & Kashmir has improved; 368 terrorists have been neutralized between 2014-2017: Union Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/Svr8zu6bMs
— ANI (@ANI_news) June 3, 2017
5. मोदी सरकार आईएसआईएस को भारत में घुसने से रोकने में सफल रही है।
6. बेहतर सामंजस्य से आईएसआईएस के खतरे को कम करने में सरकार सफल हुई है।
7. भारत मुस्लिम आबादी के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा देश है लेकिन अब तक आईएसआईएस का कोई प्रभाव नहीं है। यह हमारी बड़ी सफलता है।
Despite having a large Muslim population, ISIS has been unable to establish a hold in India: Home Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/vOlP9jjrbm
— ANI (@ANI_news) June 3, 2017
8. NIA के प्रयासों के चलते इंडियन मुजाहिदीन की कमर टूटी, ISIS सिम्पैथाइजर्स को पकड़ने में कामयाब रहे।
9. देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के प्रभावी कदम उठाए गए।
10. जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए गए प्रभावी कदम।
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर राजनाथ का दावा, देश में आंतरिक सुरक्षा को लेकर बेहतर हुए हालात
- गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने नई रणनीति बनाई है
- सिंह का दावा मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में नक्सली हिंसा में 25 फीसदी से अधिक की कमी
Source : News Nation Bureau