केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनों के लिए रूस यात्रा पर जाएंगे। वे इस दौरान रूस से एक समझौता करेंगे जिसमें सभी तरह के आतंकवाद से निपटने का प्लान होगा। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी।
गृहमंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजनाथ सिंह इस दौरान रूस के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें संगठित अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी, जाली नोट और सायबर क्राइम जैसे विषय शामिल होंगे।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस समझौते को करने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
और पढ़ें: हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और रूस लंबे समय से एक-दूसरे को सहयोग करते हुए आए हैं। अधिकारी ने कहा कि पूरी दुनिया में संगठित अपराध और आतंकवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए इससे निपटने के लिए सभी देशों को सामने आना होगा।
प्रस्तावित संधि अक्टूबर 1993 में हुए एग्रीमेंट एक अपडेटेड वर्जन होगा। इस संधि से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे और दोनों देश वैश्विक स्तर पर बन रही रिस्क और धमकियों का और मजबूती से सामना करेंगे।
और पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को डर, ISI करवा सकता है बेटे की हत्या
Source : News Nation Bureau