गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला, अलग-अलग आतंकी संगठन के 9 प्रमुख लोगों को आतंकवादी घोषित किया

गृहमंत्रालय ने लाहौर में सिख अतिवादी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' का सरगना वधवा सिंह बब्बर को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Home Ministry

गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठन के 9 प्रमुख लोगों को आतंकवादी घोषित किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गृहमंत्रालय ने लाहौर में सिख अतिवादी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' का सरगना वधवा सिंह बब्बर को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत 9 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया.आतंकवादी संगठन इंटक सिख यूथ फेडरेशन के पाक-चीफ लखबीर सिंहभी शामिल है.

गृहमंत्रालय ने जिन्हें आतंकवादी घोषित किया है उनमें से अधिकतर खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख नेता वाधवा सिंह बब्बर, आतंकवादी संगठन इंटक सिख यूथ फेडरेशन के पाक-चीफ लखबीर सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के रणजीत सिंह और खालिस्तान कमांडो फोर्स के परमजीत सिंह को आतंकवादी घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार का प्रियंका गांधी को नोटिस, बंगला खाली करने का मिला आदेश

प्रतिबंधित किए गए इन लोगों के नाम हैं-

1- बंधवा सिंह बब्बर- बब्बर खालसा (पाकिस्तान)

2-लखबीर सिंह -खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स ( पाकिस्तान)

3-रंजीत सिंह - खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स (पाकिस्तान)

4-परमजीत सिंह -खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स (पकिस्तान)

5-भूपेन्द्र सिंह भिंडा-खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स (जर्मनी)

6-गुरुमीत सिंह बग्गा-खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स (जर्मनी)

7-गुरु पतवंत सिंह- सिख फेडरेशन ऑफ जस्टिस(अमेरिका)

8-हरदीप सिंह निजर- खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स (कनाडा)

9-परमजीत सिंह- बब्बर खालसा (यूके)

Source : News Nation Bureau

home ministry Terrorists
Advertisment
Advertisment
Advertisment