पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट, मुजज्फराबाद और चकोटी में स्थित आतंकी शिविरों पर हवाई हमला कर तबाह कर दिया, जिसमें 350 आतंकी मारे गए. इस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय एयरफोर्स के पायलट को पकड़ लिया. इससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस दौरान पूरा देश एक साथ खड़ा है. पूरा देश पायलट की सकुशल वापसी की दुआ कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान से पायलट को सुरक्षित लौटाने के लिए कहा है. इसी के तहत गृह मंत्रालय ने देश के खिलाफ जितने भी वीडियो और तस्वीरें हैं उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें ः India Pakistan Tension:बीकानेर के सरहदी इलाकों में देखा गया संदिग्ध गुब्बारा, लोगों ने पुलिस को दी सूचना
पाकिस्तान में पायलट के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का वीडियो जारी हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरीके से पाकिस्तान के लोग भारतीय पायलट के साथ क्रुरता व्यवहार कर रहे हैं. इस पर गृह मंत्रालय ने आईटी मिनिस्ट्री और दूसरे अन्य संबंधित मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि वह तत्काल भारत का मनोबल तोड़ने वाले और देश के खिलाफ जितने भी वीडियो यू-ट्यूब पर हैं उन्हें तत्काल हटवा दे और उन पर पाबंदी लगा दे. लिहाज बहुत सारे यूट्यूब पर डाले गए वीडियो को सरकार के निर्देश के बाद हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें ः India-pakistan tension : पायलट पाकिस्तान में जिस स्थिति में हैं, उस पर फिल्म बनवा चुके हैं उनके पिता
सोशल मीडिया पर डाले जा रहे फोटो और वीडियो पर भी गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद आईटी मिनिस्ट्री ने मॉनिटरिंग शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है और दोनों देशों की सीमाओं पर हलचल शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि आज भी पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर घुसने की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सेना की आगे उन्हें वापस लौटना पड़ा.
Source : News Nation Bureau