केजरीवाल के प्रधान सचिव रहे राजेंद्र कुमार का VRS रद्द, CBI को मिली मामला चलाने की इजाजत

गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव और निलंबित आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ मामला चलाने की इजाजत दे दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
केजरीवाल के प्रधान सचिव रहे राजेंद्र कुमार का VRS रद्द, CBI को मिली मामला चलाने की इजाजत

राजेंद्र कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव और निलंबित आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ मामला चलाने की इजाजत दे दी है।

साथ ही राजेंद्र कुमार का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन नामंजूर कर दिया गया है। कुमार पर एक निजी कंपनी को दिल्ली सरकार का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।

राजेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार से वीआरएस मांगी थी, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है। कुमार ने कहा था कि सीबीआई ने उन पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाला था। कुमार ने कहा था कि ऐसा करने पर उन्हें छोड़ने का वादा भी किया गया था।

राजेंद्र कुमार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन पर निजी कंपनी एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल्ली सरकार का कुल 9.5 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।

HIGHLIGHTS

  • केजरीवाल के प्रधान सचिव रहे राजेंद्र कुमार के खिलाफ मामला चलाने के लिए CBI को मिली इजाजत
  • साथ ही राजेंद्र कुमार का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन नामंजूर कर दिया गया है

Source : News State Buraeu

home ministry Delhi government Rajendra Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment