चीनी स्मार्टफोन हॉनर 9 एन की पहली फ्लैश सेल मंगलवार से शुरू हो रही है। हॉनर 9एन की पहली सेल दोपहर के 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी।
हॉनर 9एन में नैरो नॉच डिस्प्ले डिजाइन और 14.84 सेंटीमीटर, 2280x1080 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 79 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है।
यूजर हॉनर 9एन के फास्ट फोकसिंग टेक्नोलॉजी (पीडीएएफ) और बोकेह इफेक्ट की मदद से एक पेशेवर की तरह फोटो खींच सकते हैं। 4 इन 1 लाइट फ्यूजन टेक्नोलॉजी वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा से यूजर्स किसी भी लाइट की स्थिति में एक दम शानदार सेल्फी खींच सकता है। इसके अलावा यह फोन हॉनर के ऑफिशियल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
बता दें कि हॉनर 9एन दो यूनिक कलर सेफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा। ग्राहक एक्सक्लूसिव जियो ऑफर के साथ 2200 रुपए का कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा एवं 1200 रुपए तक के मिंत्रा वाउचर्ज हासिल कर सकते हैं। हॉनर 9एन दो स्टोरेज वेरिएंट 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी तथा 4जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपए और 17,999 रुपए होगी।
आपको बता दें कि हॉनर एक अग्रणी स्मार्टफोन ई-ब्रांड है जो अपने स्मार्टफोन को केवल ऑनलाइन बेचता है।
और पढ़ें- झारखंड के रांची में एक ही परिवार के 7 लोगों का शव मिला, जांच शुरू
Source : News Nation Bureau