Advertisment

हरियाणा के होटल सभी के लिए हैं, वहां राजस्थान के विधायक भी रुक सकते हैं : मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में होटल सभी के लिए खुले हैं. कोई भी वहां रह सकता है. यह बात सीएम खट्टर ने तब कही जब पत्रकारों ने उनसे मानेसर के होटल में राजस्थान कांग्रेस के विधायक ठहरने के बारे में पूछा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Mahohar Lal Khattar

मनोहर लाल खट्टर।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में होटल सभी के लिए खुले हैं. कोई भी वहां रह सकता है. यह बात सीएम खट्टर ने तब कही जब पत्रकारों ने उनसे मानेसर के होटल में राजस्थान कांग्रेस के विधायक ठहरने के बारे में पूछा. इस पर सीएम ने कहा कि हरियाणा के सभी प्राइवेट होटल लोगों के लिए खुले हैं. वहां जो चाहे वो रह सकता है. हरियाणा सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस का बड़ा कदम, भंग की प्रदेश कार्यकारिणी

आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया. अभी तक पायलट ने सीधे तौर पर पार्टी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. बुधवार की सुबह सचिन पायलट दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने मन की बात जनता के सामने रखेंगे.

सचिन पायलट बर्खास्त

सचिन पायलट समेत तीन मंत्रियों को बर्खास्त करने के बाद अब कांग्रेस बागी विधायकों पर भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं. विधायकों को नोटिस जारी कर पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर जवाब मांगा गया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की नूराकुश्ती पर पायलट आज तोड़ेंगे चुप्पी, दिल्ली में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट सहित सभी बागी विधायकों को नोटिस जारी किए गए हैं. दरअसल सरकारी मुख्य सचेतक ने विधानसभा अध्यक्ष को व्हिप उल्लंघन की लिखित सूचना दी थी. इसके साथ ही व्हिप उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद अब विधायकों को नोटिस जारी किए गए हैं.

वहीं सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम औऱ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी राजस्थान अविनाश पांडे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.

अविनाश पांडे ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही नए प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों एवं प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति के बिना कोई भी कांग्रेस जन मीडिया से संवाद नहीं करेगा.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News rajasthan-politics Manohar Lal Khattar
Advertisment
Advertisment