Advertisment

डॉक्टरों से बाबा रामदेव का विवाद कैसे थमेगा ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

योग गुरु बाबा रामदेव और डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच नेपाल ने योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल किट को वितरित करने पर रोक लगा दी है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
desh ki bahs

Desh Ki Bahas : डॉक्टरों से बाबा रामदेव का विवाद कैसे थमेगा ?( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

योग गुरु बाबा रामदेव और डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच नेपाल ने योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल किट को वितरित करने पर रोक लगा दी है. नेपाल ने कहा है कि इस दवा का कोविड-19 के खिलाफ प्रभावकारी होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है. उसने कहा, इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कोरोनिल से कोरोना की बीमारी ठीक होती है. रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ आयुर्वेद एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के आदेश में कहा गया है कि कोरोनिल के 1500 किट खरीदने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है, इसलिए कोरोनिल को वितरित किए जाने का काम तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है. डॉक्टरों से बाबा रामदेव का विवाद कैसे थमेगा ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

कोई गाली गलौज करे उस पर सब स्वतंत्र हैं : स्वामी रामदेव, योग गुरु
ये किसी मुल्ला मौलवी के बारे में बोल नहीं सकते, ईसाई मिशनरी के बारे में बोल नहीं सकते : स्वामी रामदेव, योग गुरु
देश को बाजार मानकर काम नहीं कर सकते है : स्वामी रामदेव, योग गुरु
 हमने छोटे-छोटे बदलाव करके बीमारियों के भगाया है : स्वामी रामदेव, योग गुरु
ये दवा का धंधा कम तक करते रहेंगे, माना मैं भी दवा का धंधा करता हूं : स्वामी रामदेव, योग गुरु
मैंने जेनरिक दवा कि लिस्ट डाली है अपने फेसबुक पर, ट्वीटर पर : स्वामी रामदेव, योग गुरु
ये अपना काम करे रोगियों की सेवा करे, तो इसमें लड़ाई की कोई बात नहीं है : स्वामी रामदेव, योग गुरु 
हमारे पास पूर्वजों का ज्ञान है हम उसका लाभ उठाएं : स्वामी रामदेव, योग गुरु
इस देश में बहुत बड़ी संख्या हैं डॉक्टर्स की जो कमीशन लेते हैं : स्वामी रामदेव, योग गुरु
देश में गैरजरूरी ऑपरेशन होते है, करीब 50 प्रतिशत : स्वामी रामदेव, योग गुरु
ओमेगा का हमने नेचुरल प्रवाइड करवा दिया  : स्वामी रामदेव, योग गुरु
वो लोग मांसाहारी चीजों से तैयार कर रहे थे, हमने नेचुरल लोगों को दे दिया : स्वामी रामदेव, योग गुरु
ये लोग व्यापार के नाम पर लूटकर ले जाते है : स्वामी रामदेव, योग गुरु
मैं इनको 1-2 करोड़ दे दूं तो ये लोग मुझे प्रमाण पत्र दे देंगे : स्वामी रामदेव, योग गुरु
IMA का काम प्रमाण पत्र देना नहीं है : स्वामी रामदेव, योग गुरु
मेरा किसी डॉक्टर्स और ज्योतिष्यों से पंगा नहीं है, मुझे अपना काम करना है : स्वामी रामदेव, योग गुरु
कांग्रेस में बहुत अच्छे लोग है, सारी कांग्रेस खराब है मैं ऐसा नहीं मानता : स्वामी रामदेव, योग गुरु
 देश हित में काम करना चाहिए : स्वामी रामदेव, योग गुरु

बाबा रामदेव की बात से मैं सहमत हूं, : सरिता सिंह, दर्शक, भोपाल
दवा कंपनिया डॉक्टर्स को कमीशन क्यों दे : डॉ अजय कुमार, उपाध्यक्ष, आईएमए बिहार राज्य शाखा
कमीशन कंमीशन दवाओं पर नहीं लेते  : डॉ अजय कुमार, उपाध्यक्ष, आईएमए बिहार राज्य शाखा

पब्लिक ओपिनियन के आधार पर बहुत बड़े-बड़े काम होते है : डॉ पवन सिन्हा, योगगुरु 
मुझे लग रहा है कि एक क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहा है : डॉ पवन सिन्हा, योगगुरु 

डॉक्टर्स कमीशन नहीं लेते है, वह अपनी फीस लेते हैं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम
मैं देश की जनता के लिए परेशान हूं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम

देश में अच्छे लोगों की आवश्यकता है, जो कमीशन लेता है वह गलत है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम

आयुर्वेद अच्छा है तो बोलिए अच्छा है, मुझे साइंस पर भरोसा : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम

सारी पद्धति अपनाइए स्वस्थ रहिए मैं यहीं चाहता हूं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम
मुझे देश के लोगों से प्यार है इसलिए डिबेट में बैठा हूं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम
दिक्कत कहां आती है, जब कहा जाता
अगर आप अपनी भाषा में उसे सिद्ध करना चाहते है, तो रिसर्च करना होगा : डॉ परमेश्वर अरोड़ा, एमडी, सेंसर कंसलटेंट- अथ आयुर्वेद

मैंने 325 सीएमी करवा दी थी साल भर में : डॉ. डी एस राय, पूर्व महासचिव आईएमए

आईएमए एक समाजसेवी संस्था है : डॉ. डी एस राय, पूर्व महासचिव आईएमए
सरकार कहती है, तुम लिखो 7 सौ

जो डॉक्टर्स रिश्वत लेते है, हम उनको बाहर करेंगे : डॉ. डी एस राय, पूर्व महासचिव आईएमए
ये ना आईएमए वर्सेस बाबा रामदेव है ना एलोपैथ बनाम अयुर्वेद है : आचार्य गौरव मित्तल,आयुर्वेदाचार्य

HIGHLIGHTS

  • एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर टिप्पणी से उठा विवाद
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने टिप्पणी पर जताया विरोध
  • डॉ हर्षवर्धन की चिट्ठी के बाद योगगुरू ने वापस लिया बयान

 

 

desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment