Advertisment

कट्टरपंथ दुनिया के लिए कितना बड़ा खतरा बना? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस

SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम इमरान खान के सामने कट्टरपंथ पर प्रहार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ता कट्टरपंथ दुनिया के लिए बड़ी समस्या है. कट्टरपंथ आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम इमरान खान के सामने कट्टरपंथ पर प्रहार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ता कट्टरपंथ दुनिया के लिए बड़ी समस्या है. कट्टरपंथ आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है. आतंकवाद की वजह से पूरे क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. कट्टरपंथ से लड़ाई युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. अफगानिस्तान के हालात ने चुनौतियां बढ़ा दी हैं. अफगानिस्तान संकट पर SCO को पहल करनी चाहिए. शांति के लिए कट्टरपंथ को जवाब देना जरूरी है. कट्टरपंथ-आतंकवाद को रोकना SCO का मकसद है. कट्टरपंथ-आतंक से सभी देशों को मिलकर लड़ना होगा. कट्टरपंथ दुनिया के लिए कितना बड़ा खतरा बना? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • क्या पाकिस्तान यूएस के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है  : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पाकिस्तान और ईरान को अपनी सीमाएं क्यों बंद करनी पड़ीं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • FATF के ग्रे लिस्ट में है पाकिस्तान : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अफगानिस्तान के लोग खतरे में हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पाकिस्तान की नीति का हिस्सा आतंकवाद : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पाकिस्तान और तालिबान को अब पूरी दुनिया का आक्रोश सहना पड़ेगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • वर्ड बैंक ने तालिबान को लोन देने मना कर दिया है, क्योंकि किसी देश ने अभी तालिबानी सरकार को मान्यता नहीं दी है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में अच्छी खासी भूखमरी आने वाली है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाक-तालिबान गठजोड़ को कीमत चुकानी पडे़गी : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • तालिबान ने दुनिया से झूठ और फरेब किया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाक के मुसलमानों को टांग फंसाने की आदात है : एनके सूद, पूर्व RAW अधिकारी
  • अरब के लोग पाकिस्तान को मुसलमान नहीं मानते हैं, वे कहते हैं कि ये कंवर्ड मुसलमान हैं : एनके सूद, पूर्व RAW अधिकारी
  • कोई मुस्लिम देश पाकिस्तान को पैसा देने के लिए तैयार नहीं होता है : एनके सूद, पूर्व RAW अधिकारी
  • कोई भी गल्फ कंट्री पाकिस्तान का सपोर्ट नहीं करता है : एनके सूद, पूर्व RAW अधिकारी
  • तालिबान भी पाकिस्तान का लाद मार देगा : एनके सूद, पूर्व RAW अधिकारी
  • तालिबानी सरकार को कोई मान्यता नहीं देगा  : मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में अभी आतंकवादियों का कब्जा रहेगा : मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जब पाकिस्तान का तालिबान से टकराव होगा तब पाक को अपनी गलती का पता चलेगा : मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में एक जंग हुई, इस जंग में तालिबान की जीत हुई : आरिफ अब्बासी, महासचिव, PTI
  • दुनिया में भारत और अमेरिका अकेले रह गए हैं : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • मुसलमानों का मुल्क है अफगानिस्तान : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • जहां मुसलमानों के साथ जुल्म होगा, वहां पाकिस्तान खड़ा है : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • हां, पाकिस्तान सारे मुसलमानों के साथ है : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PMLN
  • मैंने तालिबान नेताओं से कहा है कि आपका डर अभी अफगानिस्तान के लोगों में है, इसे खत्म करने की जरूरत है : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • तालिबानियों को पहले अफगानियों के अंदर मौजूद डर को हटाना पड़ेगा : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • हमें पहले अपने मुल्क पर फोकस करना चाहिए : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • पाकिस्तान को तालिबान की जगह अपने मुल्क के लोगों पर फोकस करना चाहिए  : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • पाकिस्तान को लग रहा है कि तालिबान को लेकर उनकी बड़ी जीत है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • अफगानिस्तान के हालात का असर भारत भी पड़ेगा : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • अगर सांप पालोगे तो वो आपको ही डसेगा : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • ऐसा न ही कि तालिबान कल पाकिस्तान को डस ले : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP  
  • अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है वो हमारे लिए शर्म की बात है : सोनू छाबड़ा, जयपुर, दर्शक
  • अफगानिस्तान की महिलाओं को पर्दा में रखा जा रहा है, ये पूरी दुनिया के लिए शर्म की बात है : सोनू छाबड़ा, जयपुर, दर्शक
  • पाकिस्तान पूरी तरह से तालिबान का सपोर्ट कर रहा है : देवेश शुक्ला, लखनऊ, दर्शक
  • पाकिस्तान चाह रहा है कि सारे देश तालिबानी सरकार को मान्यता दे दे : देवेश शुक्ला, लखनऊ, दर्शक
  • पाकिस्तान एक शातिर देश है : विपुल सक्सेना, मुंबई, दर्शक
  • पाकिस्तान ने अमेरिका से पैसा लिया था : विपुल सक्सेना, मुंबई, दर्शक

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia sco-summit afghanistan crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment