ड्रग्स के नशे ने बॉलीवुड को कैसे किया बदनाम? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला ये कोई नया नहीं है. इससे पहले भी कई एक्टर और एक्ट्रेस ड्रग्स केस में फंस चुके हैं. मुंबई टू गोवा क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का आरोप है. शनिवार आधी रात को NCB टीम यात्री बनकर शिप पर सवार हुई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb twitter

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला ये कोई नया नहीं है. इससे पहले भी कई एक्टर और एक्ट्रेस ड्रग्स केस में फंस चुके हैं. मुंबई टू गोवा क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का आरोप है. शनिवार आधी रात को NCB टीम यात्री बनकर शिप पर सवार हुई. एनसीबी के अधिकारियों ने हाईप्रोफाइल पार्टी में फिल्मी स्टाइल में रेड डाली. आर्यन खान लग्जरी क्रूज पर दोस्तों संग पार्टी में थे. एनसीबी ने आर्यन खान समेत 11 लोगों पर शिकंजा कसा है. MDMA, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किए गए हैं. आंखों के लेंस बॉक्स, सेनेटरी पैड्स के बीच से ड्रग्स मिली. ड्रग्स के नशे ने बॉलीवुड को कैसे किया बदनाम? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • किसी भी गैरकानूनी काम में सहयोग नहीं देना चाहिए :  नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • एनसीबी ने आर्यन खान को ड्रग्स के साथ पकड़ा है :  नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • ड्रग्स केस में एनसीबी सिर्फ पूछताछ करती है, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकलता है :  नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • भारत में ड्रग्स मामले में सजा स्ट्रोग नहीं है :  नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • ड्रग्स मामले में NCB के पास पुख्ता सबूत :  नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए :  नुपुर मेहता, एक्ट्रेस
  • आर्यन खान पिछले 4-5 साल ड्रग्स ले रहे हैं : प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस  
  • अगर ड्रग्स केस में निष्पक्ष जांच होगी तो कई और नाम सामने आएंगे : प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस  
  • बॉलीवुड की एक्ट्रेस दुबई क्या करने के लिए जाती हैं : प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस  
  • अगर कोई गलत काम करेगा तो जरूर पकड़ा जाएगा : प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस  
  • मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो सच सामने आएगा : प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस  
  • चाहे वो बेटा शाहरुख खान को हो या किसी और का, कल गलत की सजा मिलनी चाहिए : अंबर जैदी, फिल्ममेकर
  • हमें बच्चों को सही गलत के बारे में सीखाना चाहिए था : अंबर जैदी, फिल्ममेकर
  • आर्यन खान के ड्रग्स केस में लिप्त होने के लिए शाहरुख खान और उनकी पत्नी जिम्मेदार हैं : अंबर जैदी, फिल्ममेकर
  • NCB को व्हाट्सएप से अहम जानकारी मिली है : अंबर जैदी, फिल्ममेकर
  • आर्यन में अपने पिता जैसे संस्कार नहीं : अंबर जैदी, फिल्ममेकर
  • सारा बॉलीवुड तो खराब नहीं है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • आर्यन खान पकड़ा गया है, लेकिन आरोप सिद्ध नहीं हुआ है : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • सिर्फ आर्यन को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है और क्रूज में बाकी लोग भी थे : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • क्या बॉलीवुड के सारे ड्रग्स लेते हैं : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस
  • अभी आर्यन खान पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है : प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता  
  • आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी के पास सबूत नहीं हैं : प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता  
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स सप्लाई करने की जरूरत नहीं है : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • क्या ड्रग्स की मार्केट सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित है? : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • अगर तीन हजार किलो का कोकीन पकड़ा गया है तो उसकी जांच होनी चाहिए : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • ड्रग्स के शिकार युवाओं को बचना होगा : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आर्यन खान को सिर्फ व्हाट्सएप चैट के आधार पर कस्टडी में लिया गया है : पारुल खेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • ड्रग्स इंसान की शरीर को नुकसान पहुंचाता है, लोगों की इसकी लत नहीं पड़नी चाहिए : वर्लिका रावत, नोएडा
  • आर्यन खान ने खुद कबूल किया है कि वे पिछले 3-4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं : साची सागर, गाजियाबाद

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia Aryan Khan aryan khan mumbai drug party
Advertisment
Advertisment
Advertisment