Advertisment

राफेल पर आरोपों की नई उड़ान कितनी ऊंची? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राफेल डील में कथित घूसखोरी को लेकर विपक्ष के हल्ला मचाने के बीच नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राफेल डील में कथित घूसखोरी को लेकर विपक्ष के हल्ला मचाने के बीच नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने INC मतलब I Need Commission बताया. उन्होंने कहा कि इस पर राहुल गांधी को जरूर जवाब देना चाहिए. साल 2013 से पहले इस डील के लिए 65 करोड़ रुपये की घूस दी गई थी. यह डील किसकी सरकार में हुई यह पता चल गया है. राफेल पर आरोपों की नई उड़ान कितनी ऊंची? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कांग्रेस ने बार-बार बिचौलिए को बीच में रखा : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बिचौलिये के जरिये कांग्रेस पैसा कमाती है : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमने ने सरकार टू सरकार ट्रांजेक्शन किया है : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारी सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस राज में राफेल घोटाला हुआ : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये गवर्नमेंट से गवर्नमेंट डील है : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस से पूछिये कि 65 करोड़ रुपये कहां गए : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार दस्तावेजों के साथ डील कर रही : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 65 करोड़ रुपये किसने खाए? : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश की सुरक्षा से समझौता क्यों? : डॉ ज़फर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सुशेन गुप्ता के खिलाफ आजतक एफआईआर नहीं हुई : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को झूठा एफिडेविट दिया गया : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • रंजन गोगोई आज राज्यसभा में बैठे हैं, क्यों : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मोदी सरकार ने बिना टेंडर हवाई जहाज क्यों लिया : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 65 करोड़ रुपये किसने खाए हैं, इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • गुजरात मॉडल पूरे देश में हावी है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर हिम्मत है तो कांग्रेसियों को जेल में पहुंचा दीजिए, लेकिन घूसकांड की जांच तो कराइये : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 2003 से लेकर 2012 के बीच राफेल डील का मामला रहा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशेन गुप्ता को जो 65 करोड़ रुपये दिए थे, इस मामले में दसॉल्ट कंपनी को ब्लैकलिस्ट की गई है या नहीं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • दसॉल्ट कंपनी ब्लैकलिस्ट क्यों नहीं हुई, सरकार इसका जवाब दे: आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • सीबीआई और ईडी अपना काम कर रहे हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • 65 करोड़ रुपये कांग्रेस के एजेंड द्वारा खाए गए थे या नहीं  : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • घूसकांड की जांच रही है, जल्द ही इसके आरोपी को पकड़ा जाएगा : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी पर सवाल खड़े करना विपक्ष का काम : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • किन लोगों पर कार्रवाई हुई बता सकते हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • राफेल डील में 65 करोड़ की घूस ली गई : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
  • राफेल डील को दिखाया जा रहा है कि इसमें सिर्फ दलाली खाया गया : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • गनीमत है कि रिकॉर्ड टाइम में गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट बात कर जहाज ले आए : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • बिचौलिये के जरिये 65 करोड़ रुपये खाया गया : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • 26 मार्च 2019 को खुलासा हो गया था, क्योंकि सीबीआई ने सुशेन गुप्ता के घर रेड डाली थी : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चार्जशीट में कहा गया था कि सुशेन गुप्ता के घर राफेल डील के दस्तावेज पाए गए थे : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार को 65 करोड़ घूसकांड की जांच करानी चाहिए : पंकज मिश्रा, अयोध्या, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia Rafale Rafale fighter jets deal Rafale Deal
Advertisment
Advertisment
Advertisment