New Update
Advertisment
पुलवामा आतंकी हमले की आज पहली बरसी है, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने इस हमले का करारा जवाब दिया था. 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जवानों की शहादत को सलाम किया है. आइए जानते हैं भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का पाकिस्तान से कैसे बदला लिया था:
14 फ़रवरी को क्या हुआ था?
- 14 फ़रवरी को दोपहर 3:33 बजे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में CRPF काफिले पर हमला किया, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
- इस फिदायीन हमले में कार बम का इस्तेमाल किया गया था. आतंकियों ने हमले के लिए 80 किलो हाईग्रेड RDX का इस्तेमाल किया था.
- CRPF के काफिले में कुल 78 बसें शामिल थीं, जिसमें से 5वें नंबर की बस HR49F 0637 को निशाना बनाया गया.
मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड
- 17 फ़रवरी को सेना ने पिंगलोना गांव में सर्च आपरेशन चलाया
- एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया
- सेना ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान को मार गिराया
- जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कामरान ने की थी हमले की पूरी प्लानिंग
- तालिबान में शामिल रहा था कामरान, हमले के बाद से ही सेना को थी तलाश
- मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत चार जवान भी शहीद हो गए.
पुलवामा हमले का भारत ने ऐसे लिया बदला
- 15 फ़रवरी : सुबह 9 :30 बजे एयर चीफ बीएस धनोआ ने एयर स्ट्राइक की योजना का प्रेज़ेंटेशन दिया, सरकार ने इसे हरी झंडी दी
- 16 से 20 फ़रवरी : इंडियन एयर फ़ोर्स और इंडियन आर्मी ने LOC पर एयर बोर्न सर्विलांस के लिए हेरॉन ड्रोन तैनात कर दिया
- 20 से 22 फ़रवरी : इंडियन एयर फ़ोर्स और इंटेलिजेंस एजेंसी ने संभावित एयर स्ट्राइक का मैप तैयार किया.
- 21 फ़रवरी : NSA अजित डोवाल को एयर स्ट्राइक के टारगेट का प्रेज़ेंटेशन दिया गया
- 22 फ़रवरी : एयर फ़ोर्स के स्क्वाड्रन टाइगर और स्क्वाड्रन बैटल एक्सेस को मिशन के लिए एक्टिव किया गया, एयर स्ट्राइक के लिए 12 मिराज 2000 को फिक्स किया गया
- 24 फ़रवरी : एयर स्ट्राइक से पहले ट्रायल रन किया गया.
- 26 फ़रवरी : सुबह 3 :30 बजे एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया, NSA अजीत डोवाल ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी पीएम मोदी को ब्रीफ किया.
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में पाकिस्तान ने बताया
- 26 फ़रवरी की अहले सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ़ गफ़ूर ने ट्वीट कर बताया कि भारत के लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के पार मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर में तीन से चार किलोमीटर भीतर घुस आए थे. गफ़ूर ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के तत्काल जवाब के बाद भारत को पीछे हटना पड़ा और कोई नुक़सान नहीं हुआ. हालांकि पाकिस्तान ने जान-माल के नुकसान से इनका किया था.
- पाकिस्तान ने दावा किया था कि बालाकोट एयरस्ट्राइक से उनके यहां 15 पेड़ गिरे हैं, जिसकी शिकायत वह संयुक्त राष्ट्र में करेगा. पाकिस्तान के क्लाइमेंट चेंज मंत्री मालिक आमिन असलम ने कहा कि भारत के विमानों ने हमारे जंगलों को नुकसान पहुंचाया जो ईको-टेरेरिज्म है.
- 27 फ़रवरी - पीओके में गिरा था पाकिस्तानी फाइटर जेट F-16 का पायलट, स्थानीय लोगों ने भारतीय समझकर पीट-पीटकर मार डाला था, पाकिस्तानी पायलट शहजाजुद्दीन उड़ा रहा था फाइटर जेट एफ-16, विंग कमांडर अभिनंदन ने F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.
पाक क़ब्ज़े से रिहाई तक अभिनन्दन की कहानी
- 27 फ़रवरी को विंग कमांडर अभिनंदन इजेक्ट होकर पाकिस्तान में जा गिरे थे. वहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था. पाक सेना ने उनका वीडियो भी जारी किया था.
- 28 फ़रवरी को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाक संसद में अभिनन्दन की रिहाई का एलान किया.
- 28 फ़रवरी को इमरान खान ने अभिनन्दन की रिहाई के लिए 1 मार्च की तारीख तय की.
- 1 मार्च की रात को 9 बजे अभिनन्दन को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचाया गया.
- जेनेवा कन्वेंशन के तहत पकिस्तान अभिनन्दन की रिहाई को मजबूर हुआ.
- अभिनन्दन की रिहाई में अमेरिका, सऊदी अरब और यूएई के साथ रेड क्रास की भी भूमिका रही
Source : News Nation Bureau
Advertisment