वैक्सीन पर भ्रम की राजनीति कब तक होगी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है. देश में अब तक 34 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन लग चुकी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है. देश में अब तक 34 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन लग चुकी है. साथ ही कोविड वैक्सीन पर भ्रम भी फैलाई जा रही है. वैक्सीन की किल्लत या गहरी सियासत? कैसे दिखे 'वैक्सीन' पर राजनीति के साइड इफेक्ट? देश में वैक्सीनेशन का कैसे बढ़ा ग्राफ, कितनी आबादी को लग गया टीका? महंगाई पर राजनीति का बूस्टर डोज़, वैक्सीन महाअभियान..कब तक होगा घमासान? वैक्सीन पर भ्रम की राजनीति कब तक होगी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

राहुल गांधी को कोई अपडेट कर देता तो उनको वैक्सीन के बारे में पता होता : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
मुझे राहुल गांधी से हमदर्दी होती है : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
सुप्रीम कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दे दिया क्या शाजिया जी : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
ये लोग अध्ययन करके आते नहीं है, आपको इल्म नहीं है चीजों का : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
देश के प्रधानमंत्री ने वैक्सीन को अनुमति नहीं दी, आपको जानकारी नहीं है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
राहुल गांधी का जो ट्वीट है आज की तस्वीर है: मयंक पटेल, दर्शक, उदयपुर
हरियाणा के सीएम का बयान आता है की थोड़ी-थोड़ी लगानी चाहिए : मयंक पटेल, दर्शक, उदयपुर
वैक्सीन को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP 
एक करोड़ रोज टीके लगने चाहिए : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
जुलाई का मतलब ये नहीं होता की पहले दिन आ जाए : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
टीकाकरण सब जगह एक जैसा नहीं हो रहा है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
हर बात पर सरकार पर अटैक करना मुझे लगता है सही नहीं है : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
टीकाकरण को और रफ्तार पकड़ना चाहिए  : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
लोगों में अब भी टीके के प्रति संदेह है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
सरकार की नियत पर शक नहीं करना चाहिए मैं नहीं करता : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
पहले भी चूक हुई है, अब लग रहा है कि सरकार के नियंत्रण में नहीं है वैक्सीनेशन अभियान : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
सरकार की नियत पर सवाल नहीं है, आज ये लोग आबादी को बाधा मान रहे हैं 
अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

राहुल गांधी को अपने राजमहल से बाहर निकले, सभी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं : दीक्षा चौहान, दर्शक, भोपाल
इंदौर में ढाई लाख टीके लगाए गए है : दीक्षा चौहान, दर्शक, भोपाल
कोरोना के मसले पर इस सरकार के पास कोई नीति नहीं रही है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
वैक्सीनेशन पर भी कोई नीति सरकार के पास नहीं है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार

सुप्रीम कोर्ट की पूरी रिपोर्ट मेरे पास है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया है, कोरोना पर आपके नीति नहीं थी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
सेंट्रर को सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते में मुअवजा देने की गाइडलाइन बनाने को कहा है : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
केजरीवाल बताएंगे कितने लोग मरे हैं दिल्ली में : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
ममता जी बताएंगी कितने लोग मरे हैं बंगाल में : शाजिया इल्मी, प्रवक्ता, BJP
वैक्सीनेशन का यही हाल रहा तो 3 साल लगेंगे : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
इसमें कोई शक नहीं हो सकता कि बहुत बड़ी संख्या में मौतों के आंकड़े छुपाए गए है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
हमारे यहां लोग वैक्सीन लग रही है : अरुन कुमार वर्मा, दर्शक, गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की कमी है, गांवों में एकदम नहीं मिल रही है : जूही सिंह, प्रवक्ता, SP 
वैक्सीन पर अखिलेश यादव ने भ्रम फैलाया : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
उत्तर प्रदेश ने वैक्सीनेशन का टारगेट लिया था 1 करोड़ का, जो किसी राज्य ने नहीं लिया: शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
उत्तर प्रदेश ने एक करोड़ वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा कर लिया : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक

राहुल गांधी को कोरोना हुआ था, वह तीन महीने वैक्सीन नहीं लगवा सकते : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय है टीका, आप सब टीका लगवाइए : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
आपको काम करने नहीं आता, आप वैक्सीन लगवाने का प्रबंध करिए : सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
वैक्सीनेशन पर केवल आंकड़ों की बाजीगरी चल रही है : अनूप श्रीवस्ताव, दर्शक, जबलपुर

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रतिदिन कम हो रहा है : जूही सिंह, प्रवक्ता, SP
आप जिम्मेदार है, वास्तविकता का सामना करिए :जूही सिंह, प्रवक्ता, SP
कोई भी देश कोई भी सरकार अपने जनता को इस प्रकार से मरते नहीं देख सकती : परजीत सिंह जग्गी, दर्शक, लखनऊ 
योगी जी हमारे प्रदेश में भलीभाति काम कर रहे हैं : परजीत सिंह जग्गी, दर्शक, लखनऊ 

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia corona-vaccine covid-vaccination Covid19 Vaccine
Advertisment
Advertisment
Advertisment