कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. लगातार लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. दुनिया भर में ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं. इसके बावजूद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरी दुनिया में 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. भारत में भी 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल यह है कि 14 अप्रैल तक चला 21 दिन चला लॉकडाउन अब बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कोरोना के कितने मरीज हैं और वहां क्या हालात हैं.
दुनियाभर में कुल मामले- 2,084,735
दुनियाभर में कुल मौत- 134,685
अमेरिका
कुल मामले- 644,348
कुल मौत- 28,554
स्पेन
कुल मामले- 180,659
कुल मौत- 18,812
इटली
कुल मामले- 165,155
कुल मौत- 21,645
फ्रांस
कुल मामले- 147,863
कुल मौत- 17,167
जर्मनी
कुल मामले- 134,753
कुल मौत-3,804
यूके
कुल मामले- 98,476
कुल मौत- 12,868
चीन
कुल मामले-82,341
कुल मौत- 3,342
इरान
कुल मामले- 76,389
कुल मौत- 4,777
तुर्की
कुल मामले- 69,392
कुल मौत- 1,518
बेल्जियम
कुल मामले- 33,573
कुल मौत-4,440
Source : News Nation Bureau