आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम में बुधवार देर रात एक फार्मा कंपनी में स्टीरीन गैस का रिसाव होने से एक बच्चे सहित 7 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. आपदा प्रबंधन टीम की भी मदद ली जा रही है, लेकिन हालात अभी बेकाबू हैं. प्रशासन ने एहतियातन आसपास के करीब 5 गांवों को खाली करवा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम जगनमोहन रेड्डी से बात कर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी गृह मंत्री और वरिष्ठ अफसरों के साथ इस हादसे को लेकर मीटिंग भी कर रहे हैं.
- विशाखापट्टनम के आर आर वेंकटपुरम में हादसा
- रात करीब 3 बजे पॉलिमर प्लांट में स्टीरीन गैस का रिसाव हुआ.
- गैस लीक होने से कई लोगों की मौत, सैकड़ों बीमार.
- 3 किलोमीटर तक सड़कों पर बेहोश हुए लोग.
- लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन.
- पुलिस और NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन.
- सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- आसपास के गांवों को एहतियातन खाली कराया गया.
- पीएम मोदी ने सीएम जगन मोहर रेड्डी से की बात.
- पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा.