चीन को कैसे सिखाएं सबक? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

न्यूज नेशन पर चीन को कैसे सिखाएं सबक? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

LAC पर चीन और भारत के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में 17 दलों के अध्यक्ष मौजूद थे. न्यूज नेशन पर चीन को कैसे सिखाएं सबक? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश

  • चीन का पहले और सबसे बड़ा शिकार तिब्बत हुआ है : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • जहां देखो चीन घुसपैठ कर रहा है : लोकतांग तांगे तिब्बत के पीएम
  • डोकलाग में ऐसी घटना हुई थी, लेकिन भारत ने चीन की सेना को पीछे हटा दिया था : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • चीन का चाहता है कि वह दुनिया में नंबर हो जाए : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • जापान समेत कई देश चीन को जवाब दे रहा है, ऐसे में भारत को भी आगे आने चाहिए : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम ये तो सच है कि कोरोना वायरस चीन से शुरू हुआ है, लेकिन शुरुआत के हफ्ते में वह चुप रहा : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • सारी दुनिया को एक होकर चीन को संदेश देना चाहिए कि उन्होंने ही कोरोना वायरस फैलाया है : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • हमारा सबसे ज्यादा सपोर्ट भारत करता है, मैं इसके लिए भारत का शुक्रिया करता हूं : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • चीन की चाल को सब जानते हैं : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • कोरोना को लेकर चीन के खिलाफ दुनिया एकजुट हो : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • भारत भी मानता है कि तिब्बत चीन का हिस्सा है, अब भारत को इस मत को बदलना चाहिए : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • हम प्रार्थना करते हैं कि युद्ध न हो : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • मेरा अनुमान है कि दुनिया में नंबर वन बनने के लिए युद्ध कर सकता है : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • भारत से तिब्बत की संस्कृति जुड़ी हुई है : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • हम शंति और अहिंसा पर विश्वास करते हैं : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • जिस तरह से चीन पड़ोसी देशों के व्यवहार बना रहा है उससे लगता है कि वह भारत से युद्ध कर सकता है : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • चीन की विस्तारवादी नीति खतरनाक है : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • पैसे के लिए चीन का विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी को पहले अपने पर रोक लगाना चाहिए : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • हां, लद्दाख के लोग भारत के साथ हैं और चीन का जरूर विरोध करेंगे : लोबसंग सांगेय, तिब्बत के पीएम
  • चाइना ने तो दस्तक दी थी, लेकिन भारत ने आगाज कर दिया है : जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • क्या लद्दाख से लोग चीन के खिलाफ आवाज उठाएंगे : जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चाइना सुपर पावर बनना चाहता है, इसलिए वह ऐसा कर रहा है : मेजर जनरल रानू सिंह राठौर (रि.)
  • पीएम मोदी का बयान- चीन द्वारा LAC पर जो किया गया है उससे पूरा देश आहात और आक्रोशित है
    हमारी सेना को देश की रक्षा के लिए जो करना है वह कर रही है: पीएम नरेंद्र मोदी
    हमारी जमीन पर कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है: पीएम नरेंद्र मोदी
    हमारी सेना हर सेक्टर में एकसाथ मूव करने में सक्षम है : पीएम नरेंद्र मोदी
    हमारी सेना को दूसरी सुविधा जैसे मिसाइल चीजों पर हमने बहुत बल दिया है : पीएम नरेंद्र मोदी

  • लेह से दर्शक ताशी मोतुप कऊ ने कहा- लद्दाख के लोग पूरे देश के साथ खड़ा है 
    जब तिब्बत के साथ बार्डर था तो लद्दाख में शांति रहती थी : ताशी मोतुप कऊ, लेह से दर्शक
    जब से चाइन के साथ बार्डर लगा है तब से लद्दाख में अशांति है : ताशी मोतुप कऊ, लेह से दर्शक
    जहां चाइनीज सेना डटी है, वहां के लोग काफी परेशान हैं : ताशी मोतुप कऊ, लेह से दर्शक

  • आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं, अगर कोई देश पर आंख उठा कर देखेगा उसे नहीं छोड़ेंगे 
    हम सेना के साथ भी खड़े हैं : मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

  • रक्षा विशेषज्ञ जनरल केके सिन्हा (रि.) ने कहा कि तीनों सेना के पूरे हाथ खुल गए हैं  
    बहुत जल्दी ही चाइना दुमदबा के भागेगा : जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia deshkibahas china MaiBhiSainik
Advertisment
Advertisment
Advertisment