बंगाल की हिंसा रोकने की 'शपथ' में कितना सच? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में कैसे 'आग' शांत होगी. 2 मई से जारी हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. BJP ने 9 कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा किया है. हिंसा में 7 कार्यकर्ताओं की हत्या का TMC का दावा है. बंगाल में जारी हिंसा पर केंद्र भी सख्त है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में कैसे 'आग' शांत होगी. 2 मई से जारी हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. BJP ने 9 कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा किया है. हिंसा में 7 कार्यकर्ताओं की हत्या का TMC का दावा है. बंगाल में जारी हिंसा पर केंद्र भी सख्त है. राज्यपाल ने CM ममता बनर्जी को एक्शन लेने की नसीहत दी है. CM ममता बनर्जी ने कड़ाई से निपटने की बात कही है. कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धरना दिया. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के वीडियो का संज्ञान लिया है. बंगाल के DGP को महिलाओं की पिटाई मामले में कार्रवाई करने के आदेश हैं. हिंसा के विरोध में देशभर में बीजेपी नेताओं का धरना है. बंगाल की हिंसा रोकने की 'शपथ' में कितना सच? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas.... यहां पढ़ें मुख्य.

  • इस हिंसा में सिर्फ भाजपा के लोग नहीं मरे हैं, बल्कि टीएमसी के लोग भी मारे गए हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • इस देश में किसी इंसान की जान बहुत जरूरी है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • क्या आपने कभी सुना है कि जब उसे आदेश दिया जाएगा तभी वह एक्शन लेगा : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जहां घटना होती है वहां सबसे पहले पुलिस की पहुंचने की जिम्मेदारी होती है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • बंगाल हिंसा पर प्रशासन चुप रहा : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • पुलिस हिंसा की घटनाएं रोके : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • बीजेपी के 100 दफ्तरों में तोड़फोड़ हुई : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • इस हिंसा में पुलिस कार्रवाई कर रही है : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC  
  • फेक वीडियो भी सामने आ रहे हैं : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC  
  • कॉमरेट अब भगवाधारी हो रहे हैं : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC 
  • पुलिस मामले में संज्ञान ले रही है और आरोपियों को पकड़ा जा रहा है : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC 
  • वामपंथियों को तोड़कर ममता ने टीएमसी नहीं बनाई थी, बल्कि वह कांग्रेस से निकलकर टीएमसी बनाई थी : मानव जायसवाल, प्रवक्ता, TMC 
  • लेफ्ट की पॉजिशन सबसे बेहतर है : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • हमलोगों ने कभी भी जयश्री राम नहीं बोला है : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • हम अपने सिद्धांतों से जुड़े हुए हैं : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • हम लोग इंसान बचाते हैं, लेकिन आप लोग भगवान के नाम पर इंसान को मारते हैं : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट नेता
  • अगर इस तरह की हिंसा होती रहेगी तो देश में ये गलत लोकतंत्र है : प्रवीण बत्रा, गाजियाबाद, दर्शक
  • ममता को संदेश देना चाहिए कि वह हिंसा में विश्वास नहीं रखती हैं : प्रवीण बत्रा, गाजियाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

BJP desh-ki-bahas deepak-chaurasia tmc cm-mamata-banerjee Violence in West Bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment