उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीते दिनों बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था, इसी मामले में यूपी सरकार ने एक्शन लिया है. सरकार के आदेश पर ट्विटर समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, आरोप है की वीडियो को एक विशेष समुदाय के बुजुर्ग को निशाना बनाया गया उनकी पिटाई की गयी. इस तरह से प्रचारित किया गया. वैसे तो आमतौर पर ट्विटर ऐसी खबरों को डिलीट कर देता है, लेकिन इस मामले में ट्विटर ने ऐसा नहीं किया. बता दें कि गाजियाबाद स्थित लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि ये मामला दो परिवारों की रंजिश से जुड़ा है. अब मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के अलावा 8 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने इन सभी पर ट्विटर के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है. लोनी बार्डर से बुजुर्ग के साथ अभ्रदता का यह वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. इस पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कानून व्यवस्था सरकार पर कई सवाल खड़े किए तो वहीं सीएम योगी ने उन पर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया है. इसी मुद्दे पर भड़काऊ वीडियो कांड में इस बार कैसे फंसा ट्विटर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
क्या उत्तर प्रदेश की पुलिस को आप रामचंद्र की पुलिस मानते है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
यह वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस है, जहां गाड़ियां पलट जाती है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
बीजेपी के लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे, उसने पूछना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
देश को ट्वीटर चला रहा है, सरकार नहीं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
जनता को जो ठीक लग रहा है, योगी जी वह कर रहे हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता
जिस वीडियो को आप लोग दिखा रहे है, उसमें शब्द ही नहीं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश का चुनाव आ रहा है, इस तरह का अफवाह बीजेपी शासित राज्यों में की जा रही है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता
2017 के बाद 100 से ज्यादा एसआईटी बनी ये का भी जवाब आया क्या? : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
कासगंज का चंदन गुप्ता किसी को याद नहीं होगा : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता
इनको मुख्तार अंसारी याद रहता है, धनंजय सिंह याद नहीं रहता : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
गाजियाबाद की पुलिस कहती है, ताबीज बेचता था, बेटा कहता है पीढ़ियों से हमारे घर में कोई ताबीज नहीं बेचता : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
जय श्रीराम का कॉपी राइट केवल बीजेपी का है, अगर मैं उल्लघंन करूंगा तो जेल चला जाऊंगा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
समद की जगह अगर कोई सुशील होता तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ट्वीट कर रहे होते : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
याकूब मेमन के समय यही लोग सुप्रीम कोर्ट में गए थे : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता
इन्होंने जिस तरह से हिंदू-मुसलमान करके हिंदुओ का अपमान किया है, जनता इसका जवाब देगी : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता
ट्वीटर ने देश के कानून का उल्लघंन किया है, तो कार्रवाई होनी चाहिए
ट्वीटर अगर देश के कानून को नहीं मानता तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए : अजय त्रिपाठी, दर्शक, जबलपुर
ट्वीटर को भारत के कानूनों को मानना होगा : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
ट्वीटर के नेता हैं राहुल गांधी, जमीनी नेता नहीं : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
इनको पुलिस पर विश्वास नहीं, इनको आपातकाल याद नहीं, किस तरह से पत्रकारों पर केस किया गया : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
यह मुस्लिम वोट बैंक की लड़ाई चल रही है : मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP
ट्वीटर पर कार्रवाई उचित है : शैलेष रस्तोगी, दर्शक, लखनऊ
फोटो की बात करेंगे तो बात दूर तक चली जाएगी : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
रात के अंधेरे में एक बच्ची का अंतिम संस्कार कर देते है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
बीजेपी के नेता तमंचे पर डिस्को करते नजर आते हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
इन्होंने साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया है, इसलिए मुद्दे को डायवर्ड किया जा रहा है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
सरकार का यह कदम सही है, सोशल मीडिया पर फेंक न्यूज पर रोक लगनी चाहिए : मनोज गुप्ता, दिल्ली
अपने अगर कानून का पालन नहीं किया तो अपने सुरक्षा कवच छीन लिया जाएगा, अदालत छीनेगी: पवन दुग्गल, साइबर एक्सपर्ट
आपके खिलाफ कार्रवाई होगी, आपके टाप मैनेजमेंट को हिरासत में लिया जा सकता है : पवन दुग्गल, साइबर एक्सपर्ट
गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है : पवन दुग्गल, साइबर एक्सपर्ट
HIGHLIGHTS
- गाजियाबाद वाले वीडियो पर फेक कंटेंट वायरल
- twitter के ज़रिए धार्मिक रंग देने की कोशिश हुई
- शिकायत के बाद भी नहीं हटाया था वीडियो
Source : News Nation Bureau