ऐसे कैसे हारेगा कोरोना? वैक्सीन की बर्बादी के सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

आरटीआई के जरिए जानकारी मिली है कि 11 अप्रैल तक देश में 23 फीसदी कोविड वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है. खास बात है कि वैक्सीन बर्बादी के मामले में तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब (Punjab), मणिपुर और तेलंगाना सबसे आगे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
COVID Case

वैक्सीन की बर्बादी के सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. वैक्सीन की कमी से हालात और चिंताजनक हो गए हैं. कई राज्यों से वैक्सीन की कमी कि शिकायतें आ रही हैं. वहीं बड़ी संख्या में इन टीकों की बर्बादी की खबर हिला देने वाली है. एक आरटीआई के जरिए जानकारी मिली है कि 11 अप्रैल तक देश में 23 फीसदी कोविड वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है. खास बात है कि वैक्सीन बर्बादी के मामले में तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब (Punjab), मणिपुर और तेलंगाना सबसे आगे हैं. राज्यों के उपयोग में आए 10.34 करोड़ वैक्सीन डोज में से 44.78 लाख डोज बर्बाद हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः ज्यादा से ज्यादा बेड उपलब्ध कराने पर काम कर रही है दिल्ली सरकार: मनीष सिसोदिया

आरटीआई की रिपोर्ट से पता चला है कि केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन और दीव, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में वैक्सीन की किसी प्रकार की कोई बर्बादी नहीं की गई.  यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगने की घोषणा की है. आरटीआई से मिली जानकारी बताती है कि देश में 11 अप्रैल तक 23 फीसदी वैक्सीन डोज बर्बाद हो चुके हैं. तमिलनाडु में वैक्सीन वेस्टेज ज्यादा है. यहां 11 अप्रैल तक 12.10% खराब हो चुकी है. दूसरे नंबर पर 9.74% के साथ हरियाणा है. इसके बाद पंजाब में 8.12, मणिपुर में 7.80, तेलंगाना में 7.55 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है.

किस राज्य में वैक्सीन की कितनी डोज बर्बाद

आंध्र प्रदेश: 1,17,733
असम: 1,23, 818
बिहार: 3,37,769
छत्तीसगढ़: 1.45 लाख
दिल्ली: 1.35 लाख
गुजरात: 3.56 लाख
हरियाणा: 2,46,462
जम्मू-कश्मीर: 90,619
झारखंड: 63,235
कर्नाटक: 2,14,842
लद्दाख: 3,957
मध्य प्रदेश: 81,535
महाराष्ट्र: 3,56725
मणिपुर: 11,184
मेघालय: 7,673
नागालैंड: 3,844
ओडिशा: 1,41,811
पुडुचेरी: 3,115
पंजाब: 1,56,423
राजस्थान:6,10,551
सिक्किम: 4,314
तमिलनाडु : 5,04,724
तेलंगाना: 1,68,302
त्रिपुरा: 43,292
उत्तर प्रदेश: 4,99,115
उत्तराखंड: 51,956

भारत में आए रिकॉर्ड मामले
देश में कोरोना के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में कुछ कमी तो देखने को मिली लेकिन ढाई लाख से अधिक मामले आने से चिंता अभी भी बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए वहीं 1,761 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर डेढ़ करोड़ के पार चला गया है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में भारत सिर्फ अमेरिका से ही पीछे है. भारत के लिए चिंताजनक बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस 20 लाख के पार हो गए हैं. इनमें आधे केस पिछले 10 दिनों में ही बढ़े हैं. 

corona-virus corona-vaccine Vaccine Deficiency wast of vaccine Vaccine Wastage
Advertisment
Advertisment
Advertisment