अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी की मौत अनसुलझा रहस्य बन गई है. उनका सोमवार की रात को निधन हो गया था. प्रयागराज बाघंबरी मठ में उनकी लाश रस्सी के फंदे पर लटकती मिली थी. उनके कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. महंत नरेंद्र गिरि के लेटर पैड पर ही ये सुसाइड नोट लिखा गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके बेटे संदीप तिवारी हिरासत में हैं. सबूत बोलेंगे, मौत का राज़ खोलेंगे? चालबाज चेले की पूरी कहानी देखिए! विवादों का 'आनंद', लग्जरी लाइफ का शौकीन, क्या संपत्ति की लालच में महंत को मार डाला? आनंद गिरि कैसे कर रहा था ब्लैकमेल? कैसे सुसाइड नोट ने दी साज़िश की 'गवाही'? महंत की मौत की जांच कहां तक पहुंची? महंत नरेंद्र गिरि की मौत के रहस्य की गुत्थी कैसे सुलझेगी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- ये कोई बड़ी बात नहीं है कि महंत आनंद गिरि कहीं घुमने जा रहे हैं : अनुराग संत, महंत आनंद गिरि के करीबी
- महंत आनंद गिरि जहां गए वहां उनके अनुयायी सारी सुविधाएं देते थे : अनुराग संत, महंत आनंद गिरि के करीबी
- आनंद गिरि के विदेश घूमने पर सवाल क्यों? : अनुराग संत, महंत आनंद गिरि के करीबी
- तथाकथित सुसाइड नोट में लिखा है कि वीडियो एडिट करके आनंद गिरि मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं : अनुराग संत, महंत आनंद गिरि के करीबी
- महंत नरेंद्र गिरि इतने कमजोर नहीं थे कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेते : अनुराग संत, महंत आनंद गिरि के करीबी
- महंत नरेंद्र गिरि धर्मांतरण के खिलाफ एक्टिव रहते थे : महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
- सुसाइड लिखना और बिना कुर्सी के महंत नरेंद्र गिरि फंदे से कैसे लटक गए : महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
- महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है : महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
- महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में सीबीआई जांच हो : महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
- महंत के मामले में नार्को टेस्ट हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए : महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी
- महंत नरेंद्र गिरि ने हर परिस्थितियों को हल किया है : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- मेरा मन नहीं मानता है कि वे आत्महत्या किए हैं : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- अगर सुसाइड नोट लिखते तो क्या उनका मन दुखी नहीं होता : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- हम संपत्ति नहीं, विचारों के लिए लड़ते हैं : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- संत परंपरा को कलंकित करने का प्रयास : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए : महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, VHP
- सुसाइड नोट के पन्नों में सिग्नेचर मैच नहीं कर रहा है : महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा
- सुसाइड नोट लिखने के बाद इंसान के मन में दुखी न हो ऐसा संभव नहीं है : महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा
- अखाड़ा की बहुत बड़ी बदनामी हुई है : महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा
- शव उतारने से पहले फोटो लेनी चाहिए : महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा
- 13 पन्नों के सुसाइड नोट से साजिश का शक : महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा
- किसी चश्मदीद के पास कोई तस्वीर है : महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती, जूना अखाड़ा
- अगर शिष्य दरवाजा तोड़कर महंत नरेंद्र गिरि के पास पहुंचे तो दरवाजा पर जरूर फोस के निशान होंगे : बीएन फनींदर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट
- अगर दरवाजे तोड़ते तो निशान जरूर होते : बीएन फनींदर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट
- अगर शिष्य दरवाजा तोड़कर महंत नरेंद्र गिरि के पास पहुंचे तो दरवाजा पर जरूर फोस के निशान होंगे : बीएन फनींदर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट
- सुसाइड नोट कम, वसीयतनामा ज्यादा : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- अगर कोई सुसाइड नोट लिखेगा तो क्या हर पेज पर सिग्नेचर करेगा : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- महंत के शव का 33 घंटे तक पोस्टमार्टम न होना एक बड़ा सवाल है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- पोस्टमॉर्टम में देरी नहीं होनी चाहिए : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- ये तथाकथित सुसाइड नोट क्या सार्वजनिक किया गया : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- शव उतारने का फोटो न होना, ये भी बड़ा सवाल है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- नरेंद्र गिरि के मौत मामले में कई पेंच : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- दरवाजे में कोई भी तोड़ने या मारने के निशान नहीं हैं : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- ड्राइवर एक घर का सदस्य होता है, मालिक के बारे वह सब जानता है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- ऐसा सुसाइड नोट मैंने आजतक नहीं देखा है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
- मेरे मन में भी यह सवाल खटक रहा है कि सुसाइड नोट के सभी पन्नों में सिग्नेचर क्यों? : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- महंत नरेंद्र गिरि कोई सधारण महंत नहीं थे : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- महंत मामले की जांच में कोताही नहीं बरतनी चाहिए : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- हमें सीएम योगी पर पूर्ण विश्वास है कि वे इस मामले में गहनता से जांच करवाएंगे : आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्मगुरु
- अगर महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड करते तो उनके करीबियों को जरूर पता चल जाता : डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
- महंत नरेंद्र गिरि के तथाकथित सुसाइड नोट में दम है तो उनके मन में पहले से भय सताने लगता : डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
- महंत के मौत केस में गहन से जांच होनी चाहिए : डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
- महंत के उत्तराधिकारी का मामला है : कशिश दीक्षित, नोएडा, दर्शक
- हो सकता है कि महंत की गद्दी हड़पने के लिए साजिश हो : कशिश दीक्षित, नोएडा, दर्शक
- महंत के सुसाइड नोट की जांच होनी चाहिए : कशिश दीक्षित, नोएडा, दर्शक
- मैं महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : प्रवीण शास्त्री, गोरखपुर, दर्शक
- मुझे उम्मीद है कि महंत नरेंद्र गिरि को न्याय मिलेगा : प्रवीण शास्त्री, गोरखपुर, दर्शक
Source : News Nation Bureau