New Update
Advertisment
देश में एक तरफ कोरोना का अटैक जारी है तो दूसरी कई राज्यों में आक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा में कोर्ट मूकदर्शक बने नहीं रह सकता है. ऑक्सीजन की सप्लाई पर केंद्र को मौजूदा स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. कितनी ऑक्सीजन है? राज्यों की जरूरत कितनी है? नेशनल प्लान पर केन्द्र ने अपना जवाब दाखिल किया है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि कोविड बेड्स भी बढ़ाए जाएं. सबको वैक्सीन लगाने के लिए कितनी वैक्सीन की जरूरत है? कोरोना के खिलाफ कैसे जीतेगा नेशनल प्लान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- अगर आप दृश्य देखेंगे तो वाकई बहुत खराब लगता हैः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- तीन लाख रिकवरी पिछले 24 घंटों में हुई है इस बात को आपको मानना पड़ेगाः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- हमारा मृत्युदर लगातार कम होता जा रहा है ये एक दशमलव एक के पास तक आ पहुंचा हैः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- हम सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर चल रहे हैंः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- हमारे पास राष्ट्रीय योजना है ये बात हम कह सकते हैंः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- कोरोना पर हमारे पर नेशनल प्लान : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- आप अपने दिल पर हाथ रख कर पूछिए कि क्या आपको कोई नेशनल प्लान नजर आता हैः सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- आप बताइए कि क्या ऑक्सीजन की कमी नहीं है, रेमेडिसीर इंजेक्शन की कमी नहीं हैः सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- हमारा बड़ा स्पष्ट मानना है कि जब हम सरकार कि कमियों को बताते हैं तो हम पर राजनीति करने का आरोप लगाया जाता हैः सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मनमोहन सिंह जी पत्र लिखकर सतर्क रहने की चेतावतनी देते हैं तो हर्षवर्धन जी उसका कैसे जवाब देते हैं वो सब देख रहे हैंः सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- सरकार की कमियां गिनाने पर राजनीति करने का लग रहा आरोप : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पहली वेव में हमारे पास कॉल आती थी कि हमें रोगी का हाल चाल बता दो लेकिन इस बार बेड दिला दो, ऑक्सीजन दिला दोः डॉ. आरएस चहल
- संकट काल में तालमेल का अभाव : आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार
- सबको ऑक्सीजन चाहिए जो घर में भी बैठा है उसे भी ऑक्सीजन चाहिएः आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार
- आज वो टाइम नहीं है जिम्मेदारी फिक्स करने का, आप कितनी भी तैयारी कर लो इतनी ज्यादा जनसंख्या के लिए बहुत मुश्किल होती हैः डॉ. आरएस चहल, सीनियर सर्जन
- इंसान तो आज मर रहे हैं और नेता लोग दावा कर रहे हैं कि रिकवरी रेट बहुत अच्छा हो गयाः डॉ. आरएस चहल, सीनियर सर्जन
- अफसर शाही को कौन चलाता है मैं ये आलोक जी से पूछना चाहता हूंः सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता कांग्रेस
- क्या रातों रात सरकार बदलकर के सबकुछ ठीक हो जाएगा : आलोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार
- इसी नकारात्मक प्रवृत्ति की वजह से जनता ने इन्हें नकार दिया हैः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करे तो स्थितियों पर काबू पाया जा सकता हैः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- हमारी मोदी सरकार और राज्य सरकार मिलजुलकर मामलों को संभाल रही हैः दीवान सिंह, दिल्ली
- कोरोना काल में विपक्ष राजनीति कर रहा है, हमारे पीएम ने 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीनेशन का आदेश दिया है जो बेहतर हैः दीवान सिंह, दिल्ली, दर्शक
- देश की जनता ने थाली भी बजाई, ताली भी बजाई जो कुछ पीएम ने कहा वो किया, लेकिन आज उसे ऑक्सीजन और बेड के लिए जूझना पड़ रहा हैः सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता कांग्रेस
Source : News Nation Bureau
Advertisment