हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उनके द्वारा किए गए कार्य को सराहा. उन्होंने भारत में हो रहे विकास की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंडिया की तस्वीर अब बदल रही है. वहां के लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत में पिछले 51 साल में सबसे कम बेरोजगारी हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में 1.5 करोड़ लोग मध्यम वर्ग से निकले. भारत में 30 करोड़ लोग मोदी के नेतृत्व में गरीबी रेखा से बाहर निकले. मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि हम दोनों देश भविष्य के सपने का जश्न मना रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीमा सुरक्षा दोनों देशों के लिए अहम है. साथ ही कहा कि भारत-अमेरिका कट्टरपंथ इस्लामिक ताकतों से लड़ रहे हैं. भारत-अमेरिका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. सीमाओं की सुरक्षा करेंगे. अंतरिक्ष में भी सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.
ट्रंप ने पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ने मोदी को चुना. हर कदम पर मैं भारत के साथ हूं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो