दिल्ली से खुलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में शनिवार शाम बम की खबर मिलने से गाजियाबाद में दो घंटे ट्रेन को रोकना पड़ा।
गाजियाबाद में ट्रेन को रोककर खाली करा दिया गया। ट्रेन के अंदर बम की जानकारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कॉल करके दी गई थी। दो घंटे की पूरी छानबीन के बाद ट्रेन खुल पाई।
बम की सूचना मिलते ही मौके पर खोजी कुत्तों और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ बम दस्ता गाजियाबाद पहुंचकर ट्रेन की तलाशी ली।
पूरी तरह से तलाशी के बाद ट्रेन को गाजियाबाद से रवाना किया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह शख्स कोलकाता का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों साथ हुई झड़प में तीन लोगो की मौत
Source : News Nation Bureau