भारत में हर दिन कोविड-19 (COVID-19) के रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं. देश में मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है. इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआइएमएस) में इंसानों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के बीच इंडिगो ने हवाई यात्रियों के लिए शुरू की ये बड़ी सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, 'पीजीआई रोहतक में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन (COVAXIN) का मानव परीक्षण शुरू हो गया है. आज तीन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. तीनों ने वैक्सीन को सहन किया है. इनके स्वास्थ्य पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है.'
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना से 35 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, लागत का 90 फीसदी तक मिलेगा लोन
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन (Covaxin) को विकसित किया है. इसका अभी तक चूहों और खरगोशों में सफल अध्ययन किया गया था. इसका डेटा मिलने के बाद भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस वैक्सीन को शुरुआती चरण के मानव परीक्षण की अनुमति दी थी.